गोंडा: उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र में युवक की हत्या का अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने शुक्रवार को खुलासा किया. आमने-सामने बाइक भिड़ने के विवाद में पेचकस से युवक के गले पर वार कर करने से वह घायल हो गया था. उसको अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.
उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत खमरौनी में हुई युवक की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. कर्नलगंज कोतवाली क्षेत्र के पतिसा गांव निवासी खमरौनी में कथा सुनने आए युवक सुनील शुक्ला की हत्या एक फरवरी की रात में कर दी गई थी. इस मामले में जब पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो प्रिंस तिवारी नामक युवक का नाम सामने आया. परिजनों ने गोली मारकर हत्या और लूट की शिकायत दर्ज कराई थी. वहीं, पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी प्रिंस तिवारी को गिरफ्तार कर लिया.
प्रिंस ने पूछताछ में बताया कि दोनों की बाइक आमने-सामने आ गई थी. इसके चलते कहासुनी हुई और फिर मारपीट के दौरान प्रिंस ने पेचकस से सुनील शुक्ला के गले पर वार कर दिया था. स्थानीय लोगों ने शोर सुनकर पुलिस को सूचना दी. वहीं, सूचना मिलने पर परिजन भी मौके पर पहुंच गए. परिजन घायल युवक सुनील शुक्ला को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने बताया कि इन दोनों का पहले से कोई विवाद नहीं था. महज बाइक आमने-सामने आ जाने के मामूली बात को लेकर मारपीट में युवक की मौत हो गई. अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज प्रजापति ने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि पेचकस से प्रिंस तिवारी ने सुनील शुक्ला की हत्या कर दी थी. इसके बाद फरार हो गया था. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
यह भी पढ़ें: हत्या के मामले में कोर्ट ने 2 नक्सलियों को सुनाई उम्रकैद की सजा, 23 साल पहले पुलिस ने एक को ढेर करने का किया था दावा