गोंडा: जिले में भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह शनिवार को सांसद खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करने पहुंचे थे. उन्होंने रुपईडीहा ब्लॉक में प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ करने के बाद खुद खिलाड़ियों के साथ कबड्डी भी खेली. सांसद ने खिलाड़ियों को खेल के कुछ रुल सिखाए. इस दौरान मीडिया से बातचीत में उन्होंने स्वामी प्रसाद मौर्य और प्रमोद कृष्णम पर भी निशाना साधा.
बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य और कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम को जुड़वा भाई बताया. उन्होंने कहा कि दोनों नेता अनाप-शनाप बयान दे रहे हैं. आचार्य प्रमोद कृष्णम को आभास हो गया है कि कांग्रेस पार्टी को समाजवादी पार्टी अब घास नहीं डालेगी. वहीं, अपने ही सरकार में बिना जीते हुए मंत्री बनाए गए लोगों पर उन्होंने जमकर निशाना साधा.
इसे भी पढ़े-सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- अखिलेश यादव अगर स्वामी प्रसाद मौर्य का समर्थन करते हैं तो नुकसान होगा
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने मंत्रिमंडल में शामिल होने के सवाल पर कहा कि बहुत से लोग ऐसे हैं, जो बिना जीते ही मंत्री बना दिए गए हैं. मंत्री बनने से किसी के लोकप्रियता का पैमाना नहीं नापा जा सकता है. क्षेत्र की जनता ने मुझे 6 बार सांसद बनाया है और मेरी पत्नि को 1 बार सांसद बनाया है. दो बार से हमारे बेटे विधायक है. लगभग सारे ब्लॉकों में हमारे ही सारे संगी भाई ब्लॉक प्रमुख है. वहीं, इंडिया गठबंधन पर निशाना चाहते हुए सांसद ने कहा कि इंडिया गठबंधन सिर चढ़ा भी नहीं और अभी से ही समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेताओं में सिर फुटव्वल शुरू हो गई है. सांसद ने फिर दोहराया कि नरेंद्र मोदी ही 2024 में भारत के प्रधानमंत्री होंगे.
यह भी पढ़े-सांसद बृजभूषण सिंह का बयान, सरकार जातिगत जनगणना के पक्ष में, कांग्रेस नेता राहुल गांधी करें योग