गोंडा: सांसद बृजभूषण सिंह ने श्रद्धा मर्डर केस और लखनऊ की घटना को क्रूरतम घटनाएं बताया है. कहा कि इससे देश में आक्रोश है. साथ ही उन्होंने माता पिता को नसीहत देते हुए कहा कि सिर्फ बच्चा पैदा करना ही जिम्मेदारी नहीं है, बच्चों पर अभिभावक निगाह भी रखें आखिर उनका बच्चा किसके साथ है? वह गोंडा के सिविल लाइन इलाके में एक फिटनेस सेंटर का उद्घाटन करने पहुंचे थे.
श्रद्धा मर्डर केस और लखनऊ में हुई घटना पर सांसद ने कहा की यह क्रूरतम घटना है. इस घटना से देश में आक्रोश है. ऐसी घटनाओं पर सरकार कार्रवाई तो कर रही है लेकिन लोगों को भी जागरूक होने की जरूरत है. सांसद ने कहा की महज बच्चे पैदा कर देना ही लोगों की जिम्मेदारी नहीं है, उनको यह भी ध्यान देना है कि उनके बच्चों का उठना-बैठना कहां है, और कैसे लोगों का साथ है.
वह बोले कि मंडल की दो चीनी मिलो पर करोड़ों का गन्ना भुगतान बकाया है. गोंडा की बजाज चीनी मिल और बहराइच की चिलवरिया चीनी मिल पर करोड़ों का बकाया है. जब सरकार विज्ञापन छपवाती है तो किसान हंसते हैं और सवाल उठाते हैं. ऐसी चीजों से सरकार को बचना चाहिए और किसानों के हित की बात करनी चाहिए.
ये भी पढ़ेंः सपा विधायक की गाड़ी कंटेनर से टकराकर पलटी, बाल-बाल बची महिला विधायक, गनर-चालक घायल