ETV Bharat / state

बीजेपी सांसद बृजभूषण सिंह बोले- केजरीवाल सबसे बड़ा धूर्त, जनता की आंख में मिर्च डाला है - खादी ग्रामोद्योग महोत्सव

सांसद बृजभूषण सिंह (MP Brij Bhushan Singh) ने केजरीवाल को सबसे बड़ा धूर्त बताया है. वहीं, राम मंदिर को लेकर कहा कि करोड़ों राम भक्तों की आस्था का केंद्र राम मंदिर बन रहा है, यह सौभाग्य का विषय है.

ि
ि
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 4, 2024, 9:24 PM IST

Updated : Jan 4, 2024, 9:55 PM IST

मीडिया से बात करते सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने सीएम केजरीवाल को सबसे बड़ा धूर्त आदमी बताया. वहीं, साक्षी मालिक के आरोपों के सवाल पर कहा कि मेरा अब कुश्ती से कुछ भी लेना-देना नहीं है. यह मेरा विषय नहीं है.

15 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग महोत्सव मेले के समापन समारोह की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. उन्होंने उद्यमियों को सम्मानित किया और मंच से उनका उत्साहवर्धन किया. बता दें कि इस मेले में रिकार्ड तोड़ डेढ़ करोड़ का स्वदेशी सामान मिलेट्स और स्वयं सेवी संस्थाओं के बनाए हुए प्रोडक्ट बिके.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि उन्होंने बहुत धूर्त देखें हैं. लेकिन, केजरीवाल जैसा धूर्त नहीं देखा. सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की आंख में धूल नहीं मिर्च डाला है. क्या केजरीवाल देश के कानून से बड़े हैं, अगर देश की जांच एजेंसियां उन्हें बुला रही हैं तो वह क्यों नहीं जा रहे हैं.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन और साक्षी मालिक के आरोपों के सवाल पर कहा कि अब उनका कुश्ती से कुछ लेना देना नहीं है, ये उनका विषय नहीं है. साक्षी मलिक को जो कहना है कहें. वहीं, गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली पर सांसद ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सरकार क्या करेगी. लेकिन, वह अयोध्या के संतों से चर्चा कर रहे हैं और जनता के सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि का उद्धार होगा.

वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी. सांसद ने कहा कि करोड़ों राम भक्तों की आस्था का केंद्र राम मंदिर अब बन रहा है. यह सौभाग्य का विषय है. वहीं, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैशी के 6 दिसंबर याद रहेगा के बयान को लेकर कहा कि उन्हें कौन कह रहा है कि भूल जाओ.

यह भी पढे़ं- IPL की तर्ज पर काशी में होगी प्रो कुश्ती लीग, अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने WFI विवाद पर कहीं ये बातें

यह भी पढे़ं- इत्र कारोबारी सपा नेता की 2 फैक्ट्रियों पर जीएसटी रेड

मीडिया से बात करते सांसद बृजभूषण शरण सिंह

गोंडा: भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण सिंह ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर हमला बोला. उन्होंने सीएम केजरीवाल को सबसे बड़ा धूर्त आदमी बताया. वहीं, साक्षी मालिक के आरोपों के सवाल पर कहा कि मेरा अब कुश्ती से कुछ भी लेना-देना नहीं है. यह मेरा विषय नहीं है.

15 दिवसीय खादी ग्रामोद्योग महोत्सव मेले के समापन समारोह की शुरुआत हुई. इस कार्यक्रम में गुरुवार को बतौर मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. उन्होंने उद्यमियों को सम्मानित किया और मंच से उनका उत्साहवर्धन किया. बता दें कि इस मेले में रिकार्ड तोड़ डेढ़ करोड़ का स्वदेशी सामान मिलेट्स और स्वयं सेवी संस्थाओं के बनाए हुए प्रोडक्ट बिके.

मीडिया से बात करते हुए भाजपा सांसद ने दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर जमकर हमला बोला. सांसद ने कहा कि उन्होंने बहुत धूर्त देखें हैं. लेकिन, केजरीवाल जैसा धूर्त नहीं देखा. सांसद ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली की जनता की आंख में धूल नहीं मिर्च डाला है. क्या केजरीवाल देश के कानून से बड़े हैं, अगर देश की जांच एजेंसियां उन्हें बुला रही हैं तो वह क्यों नहीं जा रहे हैं.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने दिल्ली में पहलवानों के प्रदर्शन और साक्षी मालिक के आरोपों के सवाल पर कहा कि अब उनका कुश्ती से कुछ लेना देना नहीं है, ये उनका विषय नहीं है. साक्षी मलिक को जो कहना है कहें. वहीं, गोस्वामी तुलसीदास की जन्मस्थली पर सांसद ने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि सरकार क्या करेगी. लेकिन, वह अयोध्या के संतों से चर्चा कर रहे हैं और जनता के सहयोग से गोस्वामी तुलसीदास की जन्मभूमि का उद्धार होगा.

वहीं राम मंदिर के मुद्दे पर सांसद ने कहा कि जाकी रही भावना जैसी, प्रभु मुरत देखी तिन तैसी. सांसद ने कहा कि करोड़ों राम भक्तों की आस्था का केंद्र राम मंदिर अब बन रहा है. यह सौभाग्य का विषय है. वहीं, एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैशी के 6 दिसंबर याद रहेगा के बयान को लेकर कहा कि उन्हें कौन कह रहा है कि भूल जाओ.

यह भी पढे़ं- IPL की तर्ज पर काशी में होगी प्रो कुश्ती लीग, अंतरराष्ट्रीय पहलवान ने WFI विवाद पर कहीं ये बातें

यह भी पढे़ं- इत्र कारोबारी सपा नेता की 2 फैक्ट्रियों पर जीएसटी रेड

Last Updated : Jan 4, 2024, 9:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.