गोंडा : सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि कांग्रेस देश की आत्मा का विरोध कर रही है. इसीलिए आगे बढ़ने की बजाय लगातार रसातल में जा रही है. बृजभूषण ने यह बातें श्री राम प्राकट्योत्सव पर अयोध्या तक निकाली गई शोभायात्रा के मौके पर कहीं.
75 वें श्री राम प्राकट्योत्सव के मौके पर रविवार को नवाबगंज के नंदिनी नगर से अयोध्या तक शोभायात्रा निकाली गई. कैसरगंज से बीजेपी सांसद बृज भूषण शरण सिंह ने संतों के नेतृत्व में शोभायात्री निकाली और सरयू पुल से मंदिर तक पैदल गए. मीडिया से बातचीत में सांसद ने मिलिंद देवड़ा के कांग्रेस से नाता तोड़ने पर कहा कि जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकि मत पहले हर लीना. कांग्रेस देश की आत्मा का विरोध कर रही है. कहा कि राम, शिव, कृष्ण, गुरुनानक, कबीर, रैदास ये इस देश की आत्मा हैं और इसका ये लोग विरोध करते हैं. यही इनका दुर्भाग्य है, इसीलिए ये बढ़ने के बजाय लगातार रसातल में जा रहे हैं.
राहुल गांधी की न्याय यात्रा पर सांसद बृजभूषण ने कहा कि पदयात्रा करने के बाद अगर वह चुप रहते तो शायद उसका कोई महत्व होता. इन्होंने भगवान राम की जन्मभूमि को विवाद में खड़ा किया. 500 वर्ष के एक लंबे संघर्ष के बाद भगवान रामलला विराजमान हो रहे हैं और इस पर इन्होंने सवाल खड़ा किया है, तो चाहे जितनी न्याय यात्रा करें, चाहे जहां से करें, इनको कुछ मिलने वाला नहीं है.
कहा कि 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनाने जा रही है. इंडिया गठबंधन पर कहा कि 2024 ही नहीं, 2029 में भी कोई वैकेंसी खाली नहीं दिखाई पड़ती, जो राहुल के लिए या विपक्ष के लिए हो.
यह भी पढ़ें : कोर्ट ने भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह को किया तलब, पत्रकार ने लगाया है मानहानि का आरोप