गोंडाः कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए देश भर में लॉकडॉउन चल रहा है. लॉकडाउन में गरीबो को राहत पहुंचाने के लिए रविवार गौरा विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रभात वर्मा ने मदद का हाथ बढ़ाया. उन्होंने अशरफाबाद के वन टांगिया गांव में 102 गरीब परिवारों को राशन वितरित किया.
वन टांगिया गांव में पहुंचे थे सीएम
बताते चलें कि वन टांगिया गांव में दो साल पहले मई के महीने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे थे. इस दौरान सीएम ने ग्रामीण को जमीन, मकान और सरकार की तमाम योजनाओं का लाभ देकर जीने का सहारा दिया था. वन टांगिया गांव के मजदूर रामकरन ने विधायक को धन्यवाद देते हुए कहा की इस संकट की घड़ी में हम लोग रोजी रोटी के लिए परेशान हैं. ऐसे में विधायक द्वारा राशन वितरण किया गया, जो बहुत ही सराहनीय कार्य है.
बार-बार धोयें हाथ
वहीं विधायक प्रभात कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार गरीबों के मदद के लिए कटिबद्ध हैं. ऐसे में किसी भी गरीब परिवार को भूखे नहीं सोने दिया जाएगा. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से बाहर बेवजह न निकलें. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. अपने हाथ को बार-बार साबुन से से धोते रहें और चेहरे पर मास्क लगाएं.