गोंडा: 71वें गणतंत्र दिवस पर जिले के प्रभारी मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह गोंडा पहुंचे. उन्होंने पुलिस लाइन में ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी. परेड की सलामी के बाद स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा झांकी निकाली गई. पुलिस विभाग में श्रेष्ठ योगदान के लिए मंत्री ने जवानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इस अवसर पर कमिश्नर, डीआईजी, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एएसपी, एडीएम, पुलिस के जवान सहित जिले के सैकड़ों लोग मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री की बदौलत अयोध्या में जल्दी बन रहा है राम मंदिर
मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री की बदौलत अयोध्या में जल्दी राम मंदिर बनने जा रहा है. इसके लिए गोंडावासियों को उन्होंने बधाई दी. वहीं मंत्री ने पत्रकारों से बात करते हुए सर्जेली इमाम के सवाल पर कहा कि जो लोग देश को तोड़ने की बात करते हैं. भारत से आजादी दिला देने की बात करते हैं. ऐसे लोगों को संविधान पढ़ना चाहिए. ऐसे लोग वही हैं, जिन्होंने जेएनयू के अंदर टुकड़े-टुकड़े गैंग की तरह भारत तेरे टुकड़े होंगे इंशाल्लाह-इंशाल्लाह की बात की थी.
हम इतना ही कहना चाहते हैं कि हमारे कानून व्यवस्था को कठोर बनाना चाहिए, जिससे ऐसे लोग सलाखों के पीछे जा सके. आजादी वह किस से लेना चाहते हैं स्वयं से लेना चाहते हैं, तो जरूर ले सकते हैं. सिद्धार्थ नाथ सिंह ने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल पर जुबानी हमला किया. उन्होंने कहा कि केजरीवाल जो राजनीति से पीड़ित होकर वोट बैंक की राजनीति करते हैं. ऐसे लोगों को पर्दाफाश होना चाहिए इसी को लोकतंत्र कहते हैं.
इसे भी पढ़ें:- यूपी के पं. छन्नू लाल को पद्म विभूषण और मोहम्मद शरीफ समेत 8 को पद्मश्री