गोण्डा : जिलेमें आजलोकसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिन पूर्व 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से 341 सड़कों का लोकार्पण द्वारा किया गया.341 सड़कों में 701 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्यो की सौगात दी गयी है. जिले का यह पहला अवसर है कि इतने भारी पैमाने पर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है.
गोण्डा: समाज कल्याण मंत्री ने किया 701 किमी सड़कों का लोकार्पण
आगामी लोकसभा चुनाव की घोषणा के पूर्व समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने 341 सड़कों का लोकार्पण किया. जिले के लिए यह एक बड़ी सौगात के तौर पर देखा जा रहा है. वहीं पुरानी सड़कों के निर्माण और मरम्मत के लिए भी धनराशि दी गई है.
समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री
गोण्डा : जिलेमें आजलोकसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिन पूर्व 29 हजार करोड़ रुपये की लागत से 341 सड़कों का लोकार्पण द्वारा किया गया.341 सड़कों में 701 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्यो की सौगात दी गयी है. जिले का यह पहला अवसर है कि इतने भारी पैमाने पर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास किया जा रहा है.
Intro:गोण्डा में आज जब लोकसभा चुनाव की घोषणा होने के कुछ ही दिन पूर्व 29 हजार करोड़ रुपये की लॉगत से 341 सड़कों का लोकार्पण प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री सांसद कैसरगंज बृजभूषण शरण सिंह व शरण सिंह व सांसद गोंडा कीर्तिवर्धन सिंह सहित अलग अलग विधानसभाओं के विधायकों द्वारा किया गया है। 341 सड़कों में 701 किलोमीटर की सड़कों के निर्माण और मरम्मत के कार्यो की सौगात दी गयी है जिले का यह पहला अवसर है कि इतने भारी पैमाने पर सड़कों का लोकार्पण व शिलान्यास आज किया जा रहा जा रहा है।
Body:लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में 28564.61 लाख रुपये की लॉगत से 341 कार्य जिसमे 701.08 किमी की सड़क का लोकार्पण प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री सांसद कैशरगंज ,सांसद गोण्डा व विधायको द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, बता दें कि विधान सभा गोण्डा में 47, मनकापुर में 59, मेहनौन में 36 , गौरा में 46, कर्नेलगज में 56,तरबगंज में 59, कटरा बाजार में 38 सडको का नवीनीकरण ,विशेष मरम्मत व नव निर्माण सडको का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह गोण्डा विधायक प्रतीक भूषण सिंह,मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी, तरबगंज के विधायक प्रेम नरायन पांडे, कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह मौजूद रहे। सांसद बृजभूषण सिंह ने बताया कि 29 हजार करोड़ रुपये की लॉगत से पिछले 12 वर्ष में पहली बार इतने मात्रा में सडको की सौगत दी गयी है। यह हमारे गोण्डा के लिए स्वर्णिम युग है।
Conclusion:बाईट- बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज गोण्डा
Body:लोक निर्माण विभाग द्वारा स्थानीय सर्किट हाउस में 28564.61 लाख रुपये की लॉगत से 341 कार्य जिसमे 701.08 किमी की सड़क का लोकार्पण प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री सांसद कैशरगंज ,सांसद गोण्डा व विधायको द्वारा लोकार्पण व शिलान्यास किया गया, बता दें कि विधान सभा गोण्डा में 47, मनकापुर में 59, मेहनौन में 36 , गौरा में 46, कर्नेलगज में 56,तरबगंज में 59, कटरा बाजार में 38 सडको का नवीनीकरण ,विशेष मरम्मत व नव निर्माण सडको का लोकार्पण व शिलान्यास किया गया।
इस अवसर पर गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह गोण्डा विधायक प्रतीक भूषण सिंह,मेहनौन के विधायक विनय कुमार द्विवेदी, तरबगंज के विधायक प्रेम नरायन पांडे, कटरा बाजार के विधायक बावन सिंह मौजूद रहे। सांसद बृजभूषण सिंह ने बताया कि 29 हजार करोड़ रुपये की लॉगत से पिछले 12 वर्ष में पहली बार इतने मात्रा में सडको की सौगत दी गयी है। यह हमारे गोण्डा के लिए स्वर्णिम युग है।
Conclusion:बाईट- बृजभूषण शरण सिंह सांसद कैसरगंज गोण्डा