ETV Bharat / state

बोले योगी के मंत्री, आतंकवाद के खात्मे के लिए हुआ PM मोदी का अवतार - युवाओं के मन की बात

गोण्डा जिले में 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम में शामिल होने आए कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री ने कहा कि आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आए हैं.

कार्यक्रम में उपस्थित कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री.
author img

By

Published : Feb 22, 2019, 9:16 PM IST

गोण्डा :'युवाओंकेमन की बात' कार्यक्रम मेंशामिल होने आए कैबिनेट मंत्रीरमापति शास्त्री ने कहा किजब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम आए. उसके बादकंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आएहैं.

दरअसल'युवाओंके मन की बात' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होनेसमाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पॉलिटेक्निक गोंडा पहुंचे.कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन ने किया. यह कार्यक्रम सीएम योगी ने सीधे युवाओं से संपर्क साधने के लिए किया था.कार्यक्रम में माध्यम से सीएम योगीयुवाओं से सीधेरूबरू हुए.

वहींकार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने कहा कि जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम और कंस कासंघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीयुवा के रूप में आएहैं.

undefined
गोंडा में आयोजित किया गया 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम.

कार्यक्रम में गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि अभी हाल में जम्मू-कश्मीर में एक बहुत दुखद घटना घटी,जिसको लेकर पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है किजो घटना हुई है, वह बहुत ही दुखदाई है.घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि आज मैंदेश कीयुवा पीढ़ी के सामने के सामने दो-तीन बातें रखना चाहता हूं.

आज हम सब के अंदर देश भक्ति की इतनी बड़ी भावना उमड़ रही है.देश भक्ति को लेकर हम लोग प्रतिदिन प्रतिघंटे काम कर सकते हैं. देश भक्ति केवल वीर जवानों के लिए नहीं है. सांसद ने कहा कि वीर जवान हम सब के लिए बलिदान दे रहे हैं, जिससेआपके समाज का निर्माण हो सके. इसलिए इसकी चिंता और जिम्मेदारी भी हम सब की है.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हम लोगों कोधीरे-धीरे आरोप लगाना, शिकायत करना औरकिसी को दोष देनाछोड़ देना चाहिए. जब तक इस देश में अपनी-अपनी भागीदारी लोग नहीं समझेंगे, तब तकदेश को बेहतर दिशा में ले जाने की बात नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. सांसद ने कहा किदेश को चलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. चाहे वह नेता,अधिकारी और हम सब ही क्यों न हों.

undefined

गोण्डा :'युवाओंकेमन की बात' कार्यक्रम मेंशामिल होने आए कैबिनेट मंत्रीरमापति शास्त्री ने कहा किजब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम आए. उसके बादकंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवा के रूप में आएहैं.

दरअसल'युवाओंके मन की बात' कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होनेसमाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन सिंह पॉलिटेक्निक गोंडा पहुंचे.कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री और सांसद कीर्तिवर्धन ने किया. यह कार्यक्रम सीएम योगी ने सीधे युवाओं से संपर्क साधने के लिए किया था.कार्यक्रम में माध्यम से सीएम योगीयुवाओं से सीधेरूबरू हुए.

वहींकार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने कहा कि जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था. रावण केखात्में के लिए युवा के रूप में भगवान राम और कंस कासंघार करने के लिए भगवान कृष्ण ने अवतार लिया है. उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिएप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीयुवा के रूप में आएहैं.

undefined
गोंडा में आयोजित किया गया 'युवाओं के मन की बात' कार्यक्रम.

कार्यक्रम में गोंडा के सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि अभी हाल में जम्मू-कश्मीर में एक बहुत दुखद घटना घटी,जिसको लेकर पूरा देश गुस्से में है. सांसद ने कहा कि इसमें कोई दो राय नहीं है किजो घटना हुई है, वह बहुत ही दुखदाई है.घटना को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन किया जा रहा है. सांसद ने कहा कि आज मैंदेश कीयुवा पीढ़ी के सामने के सामने दो-तीन बातें रखना चाहता हूं.

आज हम सब के अंदर देश भक्ति की इतनी बड़ी भावना उमड़ रही है.देश भक्ति को लेकर हम लोग प्रतिदिन प्रतिघंटे काम कर सकते हैं. देश भक्ति केवल वीर जवानों के लिए नहीं है. सांसद ने कहा कि वीर जवान हम सब के लिए बलिदान दे रहे हैं, जिससेआपके समाज का निर्माण हो सके. इसलिए इसकी चिंता और जिम्मेदारी भी हम सब की है.

सांसद कीर्तिवर्धन सिंह ने कहा कि हम लोगों कोधीरे-धीरे आरोप लगाना, शिकायत करना औरकिसी को दोष देनाछोड़ देना चाहिए. जब तक इस देश में अपनी-अपनी भागीदारी लोग नहीं समझेंगे, तब तकदेश को बेहतर दिशा में ले जाने की बात नहीं होगी. इसलिए सभी को अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए. सांसद ने कहा किदेश को चलाना हम सबकी जिम्मेदारी है. चाहे वह नेता,अधिकारी और हम सब ही क्यों न हों.

undefined
Intro:गोण्डा: कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का बयान जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था तो उसको खत्म करने के लिए युवा के रूप में भगवान राम,कंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण अवतार लिया है उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवा के रूप में आये है,कैबिनेट मंत्री रमापति शास्त्री का दौरा जिले में आयोजित मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम में हुए शामिल

एंकर :- यूपी के गोंडा जिले में आज प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री जिले के दौरे पर जिले में आयोजित पॉलिटेक्निक गोंडा में आयोजित मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए इस कार्यक्रम का उद्घाटन कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री व गोण्डा सांसद कीर्तिवर्धन ने किया। मन की बात कार्यक्रम में सूबे के मुख्यमंत्री ने सीधे युवाओं से संपर्क साधने को देश से आज मन की बात कार्यक्रम आयोजित किया गया था इस कार्यक्रम में माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ युवाओ से लाइव रूबरू हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए समाज कल्याण कैबिनेट मंत्री रामपति शास्त्री ने कहा कि जब रावण का आतंक छाया हुआ था तो पूरा दक्षिण रावण से परेशान था तो उसको खत्म करने के लिए युवा के रूप में भगवान राम,कंस का संघार करने के लिए भगवान कृष्ण अवतार लिया है उसी प्रकार देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी युवा के रूप में आये है

बाइट :- रमापति शास्त्री कैबिनेट मंत्री

वीओ :- वही मुख्यमंत्री मन की बात कार्यक्रम राजकीय पॉलिटेक्निक में आयोजित किया गया इस कार्यक्रम को गोण्डा सांसद ने संबोधित करते हुए कहा कि अभी हाल में एक बहुत दुखद घटना जम्मू कश्मीर में हुई है उसको लेकर पूरा देश व सारा समाज दुखी भी है और गुस्सा भी है और तरह-तरह की बातें कहीं जा रहे हैं इसमें कोई बात नहीं दो राय नहीं है की जो घटना हुई है वह गलत है यह घटना बहुत ही दुखदाई घटना इसको लेकर जगह जगह प्रदर्शन किया जा रहा है आज अपने देश के युवा पीढ़ी के सामने तो बोर हो रहा हूं मैं आप लोगों के सामने दो-तीन बात रखना चाहता हूं देश भक्ति को इतनी बड़ी भावना उमड़ रही है देशभक्त को लेकर हम लोग प्रतिदिन प्रतिघंटे काम कर सकते हैं देश भक्ति केवल वीर जवानों के लिए नहीं है वह बेचारे अपना बलिदान तो दे ही रहे वह किसके लिए बलिदान दे रहे हैं आपके समाज का निर्माण होगा इसकी चिंता और इसकी जिम्मेदारी हम सब की है इस देश में एक बात देखते चले आ रहे हैं हम लोग के धीरे-धीरे आरोप लगाना,शिकायत व दोष देने की छोड़ दे। जब तक इस देश में अपनी अपनी भागीदारी नहीं समझोगे देश को बेहतर दिशा में ले जाने की बात नहीं होगी और सभी को अपनी अपनी जिम्मेदारी समझनी चाहिए। देश को चलाना सब की जिम्मेदारी हमारी भी, नेताओं, अधिकारियों और हम सब है। पूरे चीजों को हम लोगों की भागीदारी होनी चाहिए

बाइट :- कीर्तिवर्धन सिंह उर्फ राजा भइया ( सांसद गोण्डा )

वीओ :- इस कार्यक्रम में गोंडा सांसद कीर्तिवर्धन सिंह,भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिले भाजपा के पदाधिकारी व राजकीय पालीटेक्निक स्कूल के युवा छात्र छात्राये सैकड़ो की संख्या में मौजूद रहे ।



अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Body:अनुराग कुमार सिंह
गोण्डा यूपी 9838658213


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.