गोंडा: जिले में राज्यमंत्री पलटू राम मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को अपने निज निवास पहुंचे, जहां बीजेपी कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. 2 दिन पहले योगी सरकार ने उनको राज्यमंत्री के पद पर नियुक्त किया है. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने साफ कर दिया कि बीजेपी आगामी विधानसभा चुनाव में 350 प्लस सीट जीतेगी और फिर से सरकार बनाएगी. उन्होंने अखिलेश यादव पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सपा को 2022 विधानसभा चुनाव में केवल 22 सीटें ही मिलेंगी. पलटू राम ने प्रियंका गांधी, बसपा सुप्रीमो और राकेश टिकैत पर भी जमकर हमला बोला. राकेश टिकैत के बारे में उन्होंने कहा कि इस समय किसान आंदोलन केवल दलाल और गुंडों का अड्डा बन चुका है.
सैनिक कल्याण मंत्री पलटू राम ने कहा कि बसपा सुप्रीमो मायावती ने बाबा भीमराव अंबेडकर की उपेक्षा की है. बीजेपी सरकार लगातार दलित नेताओं के साथ खड़ी है और सभी अनुसूचित जाति के लोग बीजेपी के साथ खड़े हैं, जिसका चुनाव में फायदा होगा. अगर प्रियंका वाड्रा की नजर यूपी पर है तो यूपी न देखकर पहले पंजाब को देखें जहां कार्यकर्ता एक दूसरे के साथ मारपीट कर रहे हैं और सिद्धू आतंकवादी जैसा व्यवहार कर रहे हैं. बीजेपी सबका साथ सबका विकास और सब का प्रयास के साथ के साथ जनता के बीच आएगी और पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी.
इसे भी पढ़ें- पितृपक्ष में योगी कैबिनेट विस्तार की क्या है मजबूरी, 7 नए चेहरों का गुणा गणित समझिए
सैनिक कल्याण मंत्री पलटू राम ने अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें 44 सीट मिली थी इस बार उन्हें उसकी आधी 22 सीट मिलेगी. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी 350 प्लस सीट जीतकर पुनः योगी सरकार बनाएगी. कन्हैया कुमार पर निशाना साधते हुए पलटू राम ने कहा कि कन्हैया कुमार डूबते जहाज पर बैठने जा रहे हैं. उनके लिए यही कहना है कि किसी की मौत आती है तो शहर की तरफ भागता है, इस समय कन्हैया कुमार की यही पोजीशन है. पटलू राम ने कहा वर्तमान समय में अगर कोई कांग्रेसी जॉइन कर रहा है तो वह खुदकुशी की तरफ चल रहा है.