गोण्डा: अनामिका शुक्ला मामले में लखनऊ से गिरफ्तार किए मास्टरमाइंड पुष्पेंद्र समेत तीनों आरोपियों को लेकर एसटीएफ मंगलवार को गोण्डा पहुंची और उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने सभी आरोपियों का मेडिकल चेकअप कराया और उन्हें सीजेएम कोर्ट मे पेश किया, जहां से सभी आरोपियों को कोर्ट ने न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.
प्रदेश सरकार ने इस बहुचर्चित फर्जीवाड़े की जांच एसटीएफ को सौंपी है. एसटीएफ और गोण्डा पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड कहे जाने वाले पुष्पेंद्र, आनंद और रामनाथ को सोमवार को राजधानी लखनऊ से गिरफ्तार किया गया था. मंगलवार को एसटीएफ तीनों आरोपियों को लेकर गोण्डा पहुंची और सभी को नगर कोतवाली पुलिस के हवाले कर दिया.
अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि सभी की मेडिकल जांच कराई गई और आरोपियों को सीजेएम कोर्ट में पेश किया. यहां से आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. वहीं बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. इंद्रजीत प्रजापति ने बताया कि अनामिका प्रकरण में पुलिस ने 8 बिंदुओं पर सूचना मांगी है. सूचनाओं को एकत्र कर जल्द से जल्द पुलिस को सौंप दिया जाएगा.