गोंडा:लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह से जुट गया है. जिला पंचायत सभागार में विभिन्न विभाग के जुटे करीब ढाई सौ मास्टर ट्रेनरों को शनिवार को ईवीएम व वीवीपैट संबंधी प्रशिक्षण दिया गया. तीन स्टेट ट्रेनरों ने 250 मास्टर ट्रेनरों को प्रशिक्षण दिया. स्टेट ट्रेनर द्वारा प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम व वीवीपैट के फुल ऑपरेशन की एक-एक जानकारी दी गई तथा उन्हें बारीकियों से अवगत कराया गया.
सीडीओ आशीष कुमार ने बताया कि हम लोगों ने 250 लोगों की एक टीम तैयार की है, जिन्हें मास्टर ट्रेनर के तौर पर प्रशिक्षण दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह हमारे मतदान कार्मिकों को आगे प्रशिक्षित करेंगे. इसकी ट्रेनिंग जिला पंचायत सभागार में थी. मास्टर ट्रेनर पीठासीन अधिकारियों आदि को प्रशिक्षण देंगे, जिससे निर्वाचन सकुशल सम्पन्न कराया जा सके.
इस दौरान प्रभारी ईवीएम पीडी सेवाराम चौधरी, बीएसए मनीराम सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक अनूप श्रीवास्तव, डायट प्राचार्य विनय मौर्य, सहायक निर्वाचन अधिकारी एसके सहाय, स्टेट ट्रेनर राजेन्द्र आदि मौजूद रहे.