गोण्डाः जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत अचलपुर गांव में सिरफिरे आशिक ने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. वह युवती द्वारा उसके शादी के प्रस्ताव को ठुकराए जाने से क्षुब्ध था. उसे बचाने में युवती के परिजन भी झुलस गए. युवक की अस्पताल में मौत हो गई. घटना की सूचना पर सदर विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह, सीओ सिटी मौके पर पहुंच गए.
युवती के परिजनों ने बताया कि विमल कुमार लखनऊ में रहता था. वह बिजली मिस्त्री था. वह उनके बेटे को अपने साथ काम पर ले जाता था. इस दौरान उनकी बेटी से विमल का संपर्क हो गया. वह जबरन उनकी बेटी से शादी करने का दबाव बना रहा था. बेटी के मना करने पर वह क्षुब्ध हो गया और उसने खुद पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. उसे बचाने में चार लोग झुलस गए. अस्पताल में विमल की मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है.
वहीं, सीओ सिटी गोण्डा लक्ष्मीकांत गौतम का कहना है कि ग्राम अचलपुर में विमल किशोर (25) मूल निवासी ग्राम सलीमपुर भटासा, जिला फर्रुखाबाद ने युवती के शादी से मना करने पर खुद को आग लगा ली. उसे बचाने में युवती के परिजन भी झुलस गए हैं. इलाज के दौरान विमल की मौत हो गई है. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. परिजनों को सूचित कर दिया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप