गोण्डा: न्यायालय और शासन के निर्देश के क्रम में शनिवार को जिला जज के साथ डीएम नितिन बंसल और एसपी आरपी सिंह ने जेल व्यवस्थाओं का बारीकी से निरीक्षण किया. ताकि जेल में बंदियों की समस्याओं का समाधान किया जा सके. डीएम ने बताया कि ये एक सतत प्रक्रिया है जो कि हर तीन महीने पर की जाती है.
जज ने जेल व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण-
- शनिवार दोपहर जिला जज के साथ डीएम एसपी ने महिला बैरक, पुरुष बैरक के साथ साथ जेल का निरीक्षण किया.
- निरीक्षण कर के उन्होंने बंदियों से उनकी समस्याओं के विषय में विधिवत जानकारी ली.
- इसके बाद वो कारगर स्थित अस्पताल पहुंचे. वहां उन्होंने भर्ती बंदियों के स्वास्थ्य की जानकारी ली.
- अधिकारियों ने कैदियों से उनके खाने पीने की व्यवस्था की भी गहनता से पूछताछ की उसके बाद भोजनालय का भी जायजा लिया.
जैसा कि न्यायालय व शासन का निर्देश की प्रत्येक तीन माह पर न्यायिक अधिकारियों के साथ प्रशासनिक अधिकारी सहित जेल व्यवस्थाओं जायजा लिया जाता है. यह एक सतत प्रक्रिया है इसके बाद प्रशासनिक तौर पर भी जेल का निरीक्षण किया जाएगा.
- डॉ. नितिन बंसल, जिलाधिकारी