गोंडा: केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी के पत्रकारों के साथ किए गए दुर्व्यवहार के विरोध में सोमवार को सूबे के गोंडा में सैकड़ों की संख्या में एकत्र हुए पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन कर उनकी यथाशीघ्र बर्खास्तगी की मांग की. इस दौरान पत्रकारों ने शहर के गांधी पार्क से कलेक्ट्रेट तक पैदल चलकर मौन विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही देश में हो रहे पत्रकारों पर हमले के खिलाफ सख्त कानून बनाने की मांग की. वहीं, सैकड़ों पत्रकारों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम कई सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को सौंपा.
जानें क्या है पूरा मामला
जिले में आज लखीमपुर खीरी में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के पत्रकारों के साथ किए गए अमर्यादित व्यवहार की निंदा की गई. साथ ही गांधी पार्क से हाथों में काली पट्टी बांधकर सैकड़ों पत्रकारों ने जिलाधिकारी कार्यालय तक मौन जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान महामहिम राष्ट्रपति के नाम कई सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन की प्रति जिलाधिकारी को सौंपा.
इसे भी पढ़ें -उन्नाव रेप केस: पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर बरी, जानें क्या है मामला
वहीं, पत्रकार संघ के अध्यक्ष कैलाश वर्मा ने बताया कि अगर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री को बर्खास्त नहीं किया गया तो आगे भी विरोध प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि मीडियाकर्मियों के लिए सरकार को सुरक्षा के साथ ही उन पर देश भर में हो रहे हमलों के मद्देनजर सख्त कानून बनाने की जरूरत है और हम इसकी केंद्र व राज्य सरकार से मांग करते हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप