गोण्डा: अयोध्या मामले में कोर्ट के संभावित फैसले को लेकर नेपाल की सीमा से सटे देवीपाटन मंडल के 3 जनपदों के 36 चेक पोस्ट और 20 नदी घाटों पर एसएसबी के जवानों और पुलिस को कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. देवीपाटन परीक्षेत्र के पुलिस उप महानिरीक्षक राकेश कुमार शुक्रवार को रुपईडीहा थाने पर एसएसबी के जवानों और पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेंगे.
बॉर्डर पर सुरक्षा अलर्ट
अयोध्या भूमि विवाद के मामले में फैसले को लेकर जिले में धारा 144 लगा दी गई है. पुलिस प्रशासन के अधिकारियों को हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए रखने के निर्देश शासन ने जारी किए हैं. देवीपाटन मंडल के बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर तीनों जिले नेपाल की सीमा से सटे होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से काफी संवेदनशील माने जा रहे हैं.
इन तीनों जनपदों के 36 बैरियर, 20 नदी घाट और 21 पेट्रोलिंग पॉइंट और एसएसबी, पीएसी और पुलिस के जवानों को तैनात किया गया है. बताया जाता है कि बलरामपुर जनपद के पांच, बहराइच के छह और श्रावस्ती के नौ नदी घाटों पर संदिग्धों की आमद को लेकर सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है. इन घाटों से उतरने वाले लोगों की वीडियोग्राफी कराई जा रही है.
प्रशासन की है कड़ी निगरानी
शुक्रवार को रुपईडीहा थाने में पड़ोसी देश के उच्चाधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा कर रणनीति तय की जाएगी. सुरक्षा के मद्देनजर फेसबुक, व्हाट्सएप और ट्विटर पर चारों जनपदों की पुलिस मीडिया सेल एक-एक पोस्ट को खंगाला रही है. इस पर निगरानी रखने के लिए आला अधिकारी भी स्वयं पैनी नजर बनाए हुए हैं.
किसी भी तरह की भड़काऊ पोस्ट करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी लगातार आम जनमानस से मीडिया के माध्यम से कोर्ट के आने वाले किसी भी फैसले को सम्मान करने की अपील कर रहे हैं. साथ ही साथ सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी, उन्हें किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा.
इसे भी पढ़ें:- गोण्डा: जल्द ही सोलर लाइटों से जगमगाते नजर आएंगे गांव के बाजार
मंडल के चारों जनपदों में न्यायालय के आने वाले फैसले के मद्देनजर कड़ी चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए हैं. 275 किलोमीटर लंबी सीमा से मंडल के तीन जनपद सटे हैं. इन सीमाओं के चेक पोस्ट, नदी घाट, पेट्रोलिंग पॉइंट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
-राकेश सिंह, डीआईजी, देवीपाटन मंडल