ETV Bharat / state

Gonda के फुरकान अली ने AK-47 के साथ शेयर की तस्वीर, एजेंसियों के फूले हाथ-पांव - गोंडा का फुरकान अली

Gonda के युवक ने हाथ में एके-47 के साथ सोशल मीडिया पर फोटो शेयर की. इसके वायरल होते ही एजेंसियां सतर्क हो गईं. पुलिस युवक के बारे जानकारी जुटाने के साथ ही परिवार के हर गतिविधियों पर नजर रख रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Feb 28, 2023, 7:00 AM IST

गोंडाः जिले की पुलिस के हाथ-पांव उस वक्त फूल गये, जब क्षेत्र के एक शख्स की एके-47 हाथ में लिये फोटो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव के रहने वाले है फुरकान अली की है. अफगानी कपड़े पहने और हाथ में प्रतिबंधित असलहा लिए फुरकान ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट की, तो अचानक यह फोटो गोंडा में तेजी से वायरल होने लगी. इसकी खबर लगते ही पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों के कान खड़े हो गए.

वहीं, गोंडा एसपी आकाश तोमर ने आनन-फानन में पुलिस की एक टीम इंद्रापुर भेजी, जहां पता चला की इंद्रापुर के रहने वाले मरहूम कुर्बान अली के 5 बेटे हैं. उनमें से एक बेटा फुरकान अली पिछले दिनों दुबई के नजरान शहर में नौकरी करने गया था. फुरकान अली ने हाथ में असलहा लिए हुए यह फोटो वहीं से शेयर की थी. पुलिस ने फुरकान से भी सम्पर्क किया और जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः News of Prayagraj: इस मां को जेल में बंद बेटे से ज्यादा पाकिस्तान भेजी गई बहू की चिंता सता रही

ताया जा रहा है की फुरकान ने रौब गांठने के लिएएके-47 के साथ फोटो खिंचवा कर शेयर कर दी. लेकिन, एजेंसियां सक्रिय हैं और गहनता से जांच कर रही हैं. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फुरकान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेल निहारिका: भारत की पहली भाप इंजन ट्रेन से लेकर वंदे भारत तक की सफरगाथा

गोंडाः जिले की पुलिस के हाथ-पांव उस वक्त फूल गये, जब क्षेत्र के एक शख्स की एके-47 हाथ में लिये फोटो अचानक सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी. फोटो जिले के शहर कोतवाली क्षेत्र के इंद्रापुर गांव के रहने वाले है फुरकान अली की है. अफगानी कपड़े पहने और हाथ में प्रतिबंधित असलहा लिए फुरकान ने जब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये फोटो पोस्ट की, तो अचानक यह फोटो गोंडा में तेजी से वायरल होने लगी. इसकी खबर लगते ही पुलिस और इंटेलीजेंस एजेंसियों के कान खड़े हो गए.

वहीं, गोंडा एसपी आकाश तोमर ने आनन-फानन में पुलिस की एक टीम इंद्रापुर भेजी, जहां पता चला की इंद्रापुर के रहने वाले मरहूम कुर्बान अली के 5 बेटे हैं. उनमें से एक बेटा फुरकान अली पिछले दिनों दुबई के नजरान शहर में नौकरी करने गया था. फुरकान अली ने हाथ में असलहा लिए हुए यह फोटो वहीं से शेयर की थी. पुलिस ने फुरकान से भी सम्पर्क किया और जानकारी ली.

ये भी पढ़ेंः News of Prayagraj: इस मां को जेल में बंद बेटे से ज्यादा पाकिस्तान भेजी गई बहू की चिंता सता रही

ताया जा रहा है की फुरकान ने रौब गांठने के लिएएके-47 के साथ फोटो खिंचवा कर शेयर कर दी. लेकिन, एजेंसियां सक्रिय हैं और गहनता से जांच कर रही हैं. एसपी आकाश तोमर ने बताया कि फुरकान के बारे में पूरी जानकारी जुटाई जा रही है और परिजनों पर भी नजर रखी जा रही है.

ये भी पढ़ेंः रेल निहारिका: भारत की पहली भाप इंजन ट्रेन से लेकर वंदे भारत तक की सफरगाथा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.