गोंडाः उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद के सपा जिलाध्याक्ष का गुरुवार को एक बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने नवाबगंज थाना क्षेत्र के एक होटल में पार्टी की बैठक में कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं के सम्मान में पुलिस सायरन बजाएगी. साथ ही जिले में एसपी, डीएम और थानाध्यक्ष जहां कहेंगे, वहीं खड़े रहेंगे.
जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र के अयोध्या-बस्ती नेशनल हाईवे मार्ग के मनकापुर स्थित एक होटल में समाजवादी पार्टी की तरफ से मनकापुर विधासभा के कार्यकर्ताओं का एक सम्मेलन आयोजित किया गया था. इस सम्मेलन में सपा जिलाध्यक्ष अरशद हुसैन और वरिष्ठ सपा नेता नरेंद्र सिंह पहुंचे थे. यहां पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. पार्टी के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में 40 सीटें जीतकर भारतीय जनता पार्टी की जड़ों को हिला देना है. सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव 2027 में प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी.
सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर कार्यकर्ताओं के सम्मान में पुलिस सायरन बजायेगी. इसके साथ ही समाजवादी पार्टी का कोई भी कार्यकर्ता जहां कहेगा, वहीं पर जिले का डीएम, एसपी और थाना अध्यक्ष खड़े रहेंगे. उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी में सभी कार्यकर्ताओं को बराबर का सम्मान दिया जाता है. सपा जिलाध्यक्ष यहीं नहीं रुके उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इस सरकार में छुट्टा जानवरों से किसान परेशान हैं, आम जनता महंगाई, दलालों और पुलिस उत्पीड़न से परेशान है. इस सरकार में दवा खाने से दवा ही गायब है. अस्पतालों में कुत्ते और बंदर की सुईयां गायब हैं. यह सब बेचने का काम इनके दलाल कर रहे हैं.
सपा नेता सूरज सिंह ने कहा कि समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी में आज से लग जाए. गांव-गांव जाकर भाजपा की जन विरोधी सरकार का नाम उजागर करें. उन्होंने आने वाले समय में गोंडा की दोनों लोकसभा सीट पर समाजवादी पार्टी को जीतने का दावा किया. कार्यक्रम में जिला सचिव जयसिंह, कार्यक्रम के आयोजक पवन कुमार यादव, पूर्व विधानसभा प्रत्याशी विजय पासवान, सरफराज हुसैन, रणजीत सिंह, शैलेंद्र सिंह, सिपाही सिंह, लल्लन यादव, अरविंद यादव, राजेश यादव समेत तमाम पार्टी के कार्यकर्ता मौजूद रहे.
यह भी पढे़ं- संतकबीर नगर में भिड़े पूर्व विधानसभा प्रत्याशी और सपा जिलाध्यक्ष, देखिए Video