गोंडाः जिला पुलिस को जनसुवाई पोर्टल (IGRS) में समस्याओं के निस्तारण में प्रथम स्थान मिला है. शाखा के समस्त कर्मचारियों के कार्यों की सराहना हो रही है. पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडेय के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज नोडल अधिकारी IGRS के पर्यवेक्षण में जिले को पहला स्थान मिला है.
एएसपी थे IGRS के नोडल अधिकारी
शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता जनसुनवाई है. पुलिस अधीक्षक ने सरकार के शासन की इस मंशा को अपनी भी सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए IGRS के नोडल प्रभारी अपर पुलिस अधीक्षक व जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों और समस्त पुलिस कर्मियों को जनसुनवाई को गम्भीरता से लेते हुए उसका सही और समयबद्ध निस्तारण के निर्देश दिये थे. साथ ही IGRS शाखा में नियुक्त समस्त अधिकारी/कर्मचारियों को थानों से प्राप्त समस्त प्रार्थना पत्रों का पर्यवेक्षण कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराने के आदेश थे.
यह भी पढ़ेंः- गंगा एक्सप्रेस-वे: जमीन अधिग्रहण ने पकड़ी रफ्तार, 575 किसानों ने किया बैनामा
फरवरी माह में 1883 शिकायतों का निस्तारण
एसपी के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व IGRS शाखा के कर्मचारियों के परिश्रम से फरवरी 2021 में प्राप्त कुल 1883 जन शिकायत का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया गया. IGRS निस्तारण में प्रदेश में जनपद गोंडा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है.
इस सफलता के लिए पुलिस अधीक्षक गोंडा ने IGRS शाखा में नियुक्त प्रभारी रमेश चंद्र पांडेय और शाखा के समस्त कर्मचारियों की सराहना करते हुए बधाई दी है.