ETV Bharat / state

गोंडा पुलिस ने खोए हुए बच्चे को परिजनों से मिलवाया

गोंडा पुलिस ने 8 महीने से लापता बच्चे को खोज निकाला. पुलिस ने बच्चे को दिल्ली से बरामद किया. बच्चे को परिजनों को सौंप दिया है. बच्चे को पाकर परिजन बहुत खुश हुए.

etv bharat
etv bharat
author img

By

Published : May 12, 2021, 10:50 PM IST

Updated : May 13, 2021, 1:00 AM IST

गोंडा: यूं तो पुलिस अक्सर गलत कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार इसके उलट गोंडा पुलिस अपने अच्छे कार्य के लिए चर्चा में आ गई है. जिले में 8 माह से लापता छात्र को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चा पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. वहीं, परिजनों ने बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: 79 बंदियों को मिली पैरोल, 60 दिन में करेंगे आत्मसमर्पण

यह है पूरा मामला
15 वर्षीय अंकित पुत्र बाबूलाल पासीपुरवा टेडिया रुपईडीह थाना खरगूपुर गोंडा निवासी, पिछले 8 माह से गुमशुदा था. इसकी बरामदगी के लिए खरगूपुर पुलिस ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों, आसपास के जनपदों और संभावित जगहों पर काफी तलाश की. पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना प्रभारी चितवन कुमार ने पुलिस टीम के साथ काफी प्रयास के बाद गुमशुदा बालक अंकित को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गुमशुदा बालक अंकित को उसके परिजनों को सौंप दिया है. 8 माह से गुमशुदा बालक को सकुशल पाकर मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. परिजन खुशी से झूम उठे. बालक की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया.

ये कहती है पुलिस
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 माह पूर्व 15 वर्षीय अंकित नाम का बालक गायब हो गया था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम लगाई गई थी. इसके बाद बुधवार को खरगूपुर पुलिस ने बच्चे को दिल्ली से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

गोंडा: यूं तो पुलिस अक्सर गलत कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहती है लेकिन इस बार इसके उलट गोंडा पुलिस अपने अच्छे कार्य के लिए चर्चा में आ गई है. जिले में 8 माह से लापता छात्र को पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देश पर जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस टीम ने सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है. बच्चा पाकर परिजनों के चेहरे खिल उठे. वहीं, परिजनों ने बच्चे को बरामद करने वाली पुलिस टीम को धन्यवाद दिया.

यह भी पढ़ें: कोरोना इफेक्ट: 79 बंदियों को मिली पैरोल, 60 दिन में करेंगे आत्मसमर्पण

यह है पूरा मामला
15 वर्षीय अंकित पुत्र बाबूलाल पासीपुरवा टेडिया रुपईडीह थाना खरगूपुर गोंडा निवासी, पिछले 8 माह से गुमशुदा था. इसकी बरामदगी के लिए खरगूपुर पुलिस ने जनपद के समस्त थाना क्षेत्रों, आसपास के जनपदों और संभावित जगहों पर काफी तलाश की. पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना प्रभारी चितवन कुमार ने पुलिस टीम के साथ काफी प्रयास के बाद गुमशुदा बालक अंकित को दिल्ली से सकुशल बरामद कर लिया. पुलिस ने आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर गुमशुदा बालक अंकित को उसके परिजनों को सौंप दिया है. 8 माह से गुमशुदा बालक को सकुशल पाकर मां के आंखों से खुशी के आंसू छलक पड़े. परिजन खुशी से झूम उठे. बालक की सकुशल बरामदगी के लिए परिजनों ने गोंडा पुलिस को धन्यवाद दिया.

ये कहती है पुलिस
इस बारे में अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बताया कि खरगूपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत 8 माह पूर्व 15 वर्षीय अंकित नाम का बालक गायब हो गया था. इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी थी. पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर बच्चे की तलाश में जुट गई. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर टीम लगाई गई थी. इसके बाद बुधवार को खरगूपुर पुलिस ने बच्चे को दिल्ली से बरामद कर परिजनों को सौंप दिया है.

Last Updated : May 13, 2021, 1:00 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.