ETV Bharat / state

गोण्डा: मंदिर गोलीकांड में घायल पुजारी गिरफ्तार, एक आरोपी फरार

यूपी के गोण्डा जिले में हुए मन्दिर गोलीकांड में पुजारी सम्राट दास को गिरफ्तार कर लिया गया है. बुधवार को मामले में कार्रवाई करते हुए स्वाट टीम और थाने की पुलिस ने पुजारी को स्वस्थ होने के बाद गिरफ्तार किया है.

etv bharat
पुजारी गिरफ्तार.
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 9:41 PM IST

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना ग्राम पंचायत तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पर बीते दिनों जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना में घायल पुजारी सम्राट दास को आज स्वाट टीम व थाने की पुलिस द्वारा स्वस्थ होने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के करीब 150 बीघे जमीन को लेकर चल रही प्रतिद्वंदिता में पुजारी सम्राट दास को गोली मार दी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पूर्व प्रधान अमर सिंह समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पिछले दिनों स्वाट टीम ने मंदिर के महंत सीताराम दास समेत सात लोगों को पुजारी पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लखनऊ में इलाज करा रहे पुजारी सम्राटदास को भी बुधवार को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में अभी भी एक आरोपी प्रधान का बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि राम जानकी मंदिर के पुजारी गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस पहले ही सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है. साथ ही बुधवार को पुजारी सम्राट दास जिसे गोली लगी थी. राजधानी लखनऊ में उपचार के बाद इनको भी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

गोंडा: जिले के इटियाथोक थाना ग्राम पंचायत तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के पुजारी पर बीते दिनों जानलेवा हमला किया गया था. इस घटना में घायल पुजारी सम्राट दास को आज स्वाट टीम व थाने की पुलिस द्वारा स्वस्थ होने पर गिरफ्तार कर लिया गया.

दरअसल इटियाथोक थाना क्षेत्र के तिर्रेमनोरमा स्थित श्रीराम जानकी मंदिर के करीब 150 बीघे जमीन को लेकर चल रही प्रतिद्वंदिता में पुजारी सम्राट दास को गोली मार दी गई थी, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस मामले में पूर्व प्रधान अमर सिंह समेत चार लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराया गया था. वहीं इस मामले में तब नया मोड़ आ गया जब पिछले दिनों स्वाट टीम ने मंदिर के महंत सीताराम दास समेत सात लोगों को पुजारी पर हमले के आरोप में गिरफ्तार कर लिया. लखनऊ में इलाज करा रहे पुजारी सम्राटदास को भी बुधवार को स्वाट टीम ने गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए भेज दिया है. वहीं इस मामले में अभी भी एक आरोपी प्रधान का बेटा फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

अपर पुलिस अधीक्षक महेंद्र कुमार ने बताया कि राम जानकी मंदिर के पुजारी गोलीकांड का खुलासा करते हुए पुलिस पहले ही सात आरोपियों को जेल भेज चुकी है. साथ ही बुधवार को पुजारी सम्राट दास जिसे गोली लगी थी. राजधानी लखनऊ में उपचार के बाद इनको भी गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.