ETV Bharat / state

सांसद बृजभूषण शरण सिंह बोले- गोंडा के बिना अयोध्या अधूरी, राम मंदिर आंदोलन में देवीपाटन मंडल की अहम भूमिका - बृजभूषण इंडिया गठबंधन

गोंडा में एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेले का आयोजन किया गया. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण (Brij Bhushan Sanjay Raut) ने कई मुद्दों पर मीडिया से बातचीत की. सांसद ने शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर भी निशाना साधा.

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों पर बातचीत की.
सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों पर बातचीत की.
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 31, 2023, 7:34 AM IST

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों पर बातचीत की.

गोंडा : जिले में शनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेले का आयोजन शहीद-ए-आजम आजम भगत सिंह मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समूह की महिलाओं, प्रधानों, खंड विकास अधिकारी और अन्य लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान लगभग 8 करोड़ रुपए की सब्सिडी तमाम समूहों की दी गई. इस दौरान सांसद ने कहा कि गोंडा के बिना अधूरी है. राम मंदिर आंदोलन में देवीपाटन मंडल की भी अहम भूमिका रही है. इंडिया गठबंधन के नेता राम से बैर करने की गलती कर रहे हैं. ये सत्ता से बाहर ही रहेंगे.

मेले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जितना मन से गोंडा जुड़ा, उतना और कोई र नहीं जुड़ा था. प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. पीएमओ ही लोगों को बुलाने का निर्णय ले रहा है और राम मंदिर निर्माण समिति और उस व्यवस्था से जुड़े लोग ही सबको आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. वहीं सांसद ने शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी संगत अब बुरी हो गई है. पहले वे राम का विरोध नहीं करते थे.

सांसद ने कहा कि संजय राउत के अलावा, अन्य व इंडिया गठबंधन के नेता भी यही गलती कर रहे हैं. राहुल गांधी भी सनातन से बैर लेने की गलती कर रहे हैं. राम और सनातन से बैर मोल लेना ठीक नहीं है. क्योंकि राम के खिलाफ बोलने वाले सत्ता से बाहर ही रहेंगे. सांसद ने चौपाई से अपनी बात खत्म की. कहा कि ... जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकी मति पहले हर लीन्हा. सांसद पहलवानो के सवाल से बचते नजर आए. केवल इतना ही कहा कि मैंने कुश्ती से अपने को अलग कर लिया है.

यह भी पढ़ें : साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद पकड़ा गया 70 किलो का तेंदुआ, 10 सदस्यीय टीम ने पाया काबू, VIDEO

सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कई मुद्दों पर बातचीत की.

गोंडा : जिले में शनिवार को एक दिवसीय जनपद स्तरीय मेले का आयोजन शहीद-ए-आजम आजम भगत सिंह मैदान में किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने समूह की महिलाओं, प्रधानों, खंड विकास अधिकारी और अन्य लोगों को सम्मानित किया. इस दौरान लगभग 8 करोड़ रुपए की सब्सिडी तमाम समूहों की दी गई. इस दौरान सांसद ने कहा कि गोंडा के बिना अधूरी है. राम मंदिर आंदोलन में देवीपाटन मंडल की भी अहम भूमिका रही है. इंडिया गठबंधन के नेता राम से बैर करने की गलती कर रहे हैं. ये सत्ता से बाहर ही रहेंगे.

मेले में सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि राम मंदिर आंदोलन में जितना मन से गोंडा जुड़ा, उतना और कोई र नहीं जुड़ा था. प्राण प्रतिष्ठा के आमंत्रण पर सांसद ने कहा कि पीएम मोदी की सुरक्षा को लेकर एहतियात बरती जा रही है. पीएमओ ही लोगों को बुलाने का निर्णय ले रहा है और राम मंदिर निर्माण समिति और उस व्यवस्था से जुड़े लोग ही सबको आमंत्रण पत्र दे रहे हैं. वहीं सांसद ने शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत पर टिप्पणी करते हुए कहा कि उनकी संगत अब बुरी हो गई है. पहले वे राम का विरोध नहीं करते थे.

सांसद ने कहा कि संजय राउत के अलावा, अन्य व इंडिया गठबंधन के नेता भी यही गलती कर रहे हैं. राहुल गांधी भी सनातन से बैर लेने की गलती कर रहे हैं. राम और सनातन से बैर मोल लेना ठीक नहीं है. क्योंकि राम के खिलाफ बोलने वाले सत्ता से बाहर ही रहेंगे. सांसद ने चौपाई से अपनी बात खत्म की. कहा कि ... जाको प्रभु दारुण दुख दीन्हा, ताकी मति पहले हर लीन्हा. सांसद पहलवानो के सवाल से बचते नजर आए. केवल इतना ही कहा कि मैंने कुश्ती से अपने को अलग कर लिया है.

यह भी पढ़ें : साढ़े तीन घंटे के रेस्क्यू अभियान के बाद पकड़ा गया 70 किलो का तेंदुआ, 10 सदस्यीय टीम ने पाया काबू, VIDEO

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.