गोंडा: जिले में पुलिस के खौफ से एक इनामी बदमाश ने थाने में पहुंचकर खुद को सरेंडर कर दिया. अब इसे खाकी का डर कहें या फिर अपराध ना करने की हाय तौबा, जो भी हो. लेकिन, अंकित वर्मा नाम के 20 हजार के इनामी बदमाश ने छपिया थाने में पहुंचकर खुद ही आत्मसमर्पण कर दिया. आरोपी लूट की कई वारदातों में वांछित था. पुलिस की लगातार दबिश के चलते आरोपी ने आत्मसमर्पण किया है.
पुलिस के मुताबिक अंकित अपने साथियों के साथ मिलकर लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका था. मुकदमे दर्ज होने के बाद अंकित वर्मा फरार चल रहा था. आरोपी के घर पर पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. पुलिसिया कार्रवाई के डर से अंकित वर्मा ने हाथ में तख्ती लेकर थाने में पहुंचा. तख्ती में लिखा था "मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, मुझे गोली मत मारो". अंकित ने थाना अध्यक्ष से आत्मसमर्पण करने की बात कही. अंकित ने थाना अध्यक्ष से कहा कि साहब मुझे जेल भेज दीजिए. मुझे अब कोई अपराध नहीं करना.
इसे भी पढ़े-Crime News : महिला और शिक्षिका से लूट करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार, गिरोह के सरगना पर कई मुकदमे
सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि अंकित वर्मा 20 हजार का इनामी बदमाश है. पुलिस को काफी दिन से इसकी तलाश थी. यह बदमामश छपिया और आसपास के इलाकों में लूट की कई वारदात को अंजाम दे चुका था. एसपी अंकित मित्तल ने इसके ऊपर 20 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. इसने पुलिसिया खौफ से खुद सरेंडर किया है. विधिक कार्रवाई की जा रही है.
यह भी पढ़े-गोरखपुर में चल रहा खून की दलाली का धंधा, सक्रिय हैं खून चुसवा गिरोह