गोंडाः उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने बुधवार को अंतरराज्यीय साइबर अपराधी गैंग का भंडाफोड़ कर 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों आरोपी एटीएम से छेड़छाड़ कर बैंकों से ठगी करते थे. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 8 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, एटीएम खोलने में प्रयुक्त सामग्री और एक कार को भी बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बुधवार को बताया कि नगर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत आईडीबीआई बैंक के ब्रांच हेड उदित कुमार ने शिकायती पत्र देकर बताया था कि 12 जनवरी को गोंडा शाखा में लगे एटीएम मशीन में धोखाधड़ी करके 15 हजार रुपयों की चोरी की गयी है. जिसकी जानकारी बैंक को 31 जनवरी को 12 जनवरी के फेल ट्रांजेक्शन का निस्तारण करते समय हुई. उदित कुमार के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने नगर कोतवाली में विभिन्न धाराओं मामला दर्ज कर लिया गया था. पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर पुलिस की टीमें साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी करने में जुट गई थी. बुधवार को उमरी बेगमगंज थाने की पुलिस, साइबर सेल, सर्विलांस सेल, एसओजी की कार्रवाई में 2 अन्तर्राजीय साइबर अपराधी वाहिद और फैजान खान को गिरफ्तार कर लिया. दोनों अपराधी एटा व आगरा के रहने वाले हैं. पुलिस ने उनके कब्जे से विभिन्न बैंको के 8 एटीएम कार्ड, 2 मोबाइल फोन, एटीएम खोलने में प्रयुक्त सामग्री, एक कार और 21 सौ रुपये की नगदी को बरामद किया है.
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपियों ने पूछताछ में खुलासा किया कि वे एटीएम में कार्ड लगाकर ट्रांजेक्शन से संबंधित कार्यवाही को पूरा करते थे. जैसे ही रुपये एटीएम मशीन की ट्रे से बाहर आने वाला होता था. वह एटीएम मशीन का पावर सप्लाई का तार निकाल देते थे. जिससे ट्रांजेक्शन फेल होने के बाद पैसा ट्रे से बाहर निकल आता था. जिसके बाद कोई समस्या होने पर पैसा पेचकस और वायर से बाहर निकाल लेते थे. साथ ही बैंक कस्टमर केयर को फोन कर ट्रांजेक्शन फेल होने शिकायत दर्ज करा देते थे. बैंकिंग नियमों के अनुसार कुछ दिनों में धनराशि हमारे खाते में वापस आ जाती थी. इस तरीके से कई जिलों और राज्यों में ठगी की है. पुलिस दोनों आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.