गोंडा: जिले में 6 वर्षीय मासूम की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों का आरोप है कि वह जमीनी विवाद की शिकायत लेकर एसपी दफ्तर आए थे. लौटते समय दबंगों ने रास्ते मे रोक लिया और उनके साथ मारपीट की. इस मारपीट में छह वर्षीय बालिका अशिता की मौत हो गई. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
परिजनों ने पुलिस पर दबंगों से मिलीभगत का आरोप लगाया है. मासूम की मौत के बाद गुस्साए परिजनों ने जिला अस्पताल के सामने स्टेशन रोड पर शव रखकर जाम लगा दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस के काफी समझाने के बाद परिजन माने और जाम खुला.
तरबगंज थाना क्षेत्र के बौरिहा गांव निवासी प्रवीन सिंह का आरोप है कि उसके घर के सामने कुछ लोग दीवार बना रहे थे. जिसकी शिकायत थाने में की है लेकिन सुनवाई न होने पर वह बाइक से अपनी पत्नी और बच्चों के साथ अधिकारियों से मिलने आया था. जब वह घर वापस जा रहा था तभी रास्ते में बिजली भवानी चौराहे के पास पहले से मौजूद दबंगों ने उसे रोक लिया. आरोप है कि दबंगों ने उसकी और उसके साथ मौजूद पत्नी और बच्चों की पिटाई की. पिटाई में छह वर्षीय मासूम की मौत हो गई.
वहीं अपर पुलिस अधीक्षकमहेंद्र कुमार का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी.