गोण्डाः भारतीय जनता पार्टी से विधायक विनय द्विवेदी का पूरा परिवार उस वक्त सदमे में डूब गया, जब सड़क हादसे में उनके परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई. हादसे में मेहनौन विधानसभा सीट से विधायक के भाई बृजेश कुमार द्विवेदी, बहन सुनीता, भांजी निष्ठा और साक्षी की मौत हो गई. वहीं ड्राइवर को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. आज पोस्टमार्टम के बाद जब शव घर पहुंचा तो कोहराम मच गया. वहीं उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया.
नवंबर माह में भांजी निष्ठा की थी शादी
आगामी नवंबर माह में निष्ठा की शादी थी और उसी की तैयारियां चल रही थीं. इसी के लिए दिल्ली से शॉपिंग कर लौट रहे लोग हादसे का शिकार हो गए. चार शव एक घर पहुंचते ही परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा. वहीं उनके घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लग गया.
सूबे के समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री, विधायक प्रतीक भूषण, विधायक प्रेम नारायण पांडे, विधायक प्रभात वर्मा, बलरामपुर विधायक पलटू राम और भाजपा के नेताओं के अलावा कार्यकर्ता, सभी दलों के लोग, स्थानीय लोगों का आना-जाना लगा हुआ है और लोग परिवार को ढांढस बंधा रहे हैं.
पढ़ें- गोण्डा का एक ऐसा गांव जहां आज भी नहीं पहुंची सड़क, स्कूल में नहीं है शौचालय