ETV Bharat / state

गोण्डा: तालाब में डूबने से 5 बच्चों की मौत, मचा कोहराम

कॉन्सेप्ट इमेज.
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Jun 3, 2021, 12:34 PM IST

Updated : Jun 3, 2021, 4:35 PM IST

16:31 June 03

एसडीएम और एएसपी ने दी जानकारी.

एसडीएम और एएसपी ने दी जानकारी.

जब इस बारे में एसडीएम हीरालाल व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि खोडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर गांव में बच्चे तालाब से मिट्टी निकालने गए. पांच बच्चों डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

12:30 June 03

खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव की घटना

घटना की जानकारी देता ग्रामीण.

गोण्डा: खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव में तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से पांचों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक सभी बच्चे एक ही घर के हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक प्रभात वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, स्थानीय पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतकों में तीन लड़किया व दो लड़के हैं. इनमें मुस्कान (14), प्रकाशनी (13), मीना (9), गब्बू (12), आदित्य कुमार (11) हैं.

इसे भी पढ़ें:- अजग-गजब !...दो भाइयों में विवाद, थाने में बंद 'भगवान'

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालाब में नहाते समय हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

16:31 June 03

एसडीएम और एएसपी ने दी जानकारी.

एसडीएम और एएसपी ने दी जानकारी.

जब इस बारे में एसडीएम हीरालाल व अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज से बात की गई तो उन्होंने ने बताया कि खोडारे थाना क्षेत्र के अंतर्गत रसूलपुर गांव में बच्चे तालाब से मिट्टी निकालने गए. पांच बच्चों डूबकर दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज विधिक कार्रवाई में जुट गई है. 

12:30 June 03

खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव की घटना

घटना की जानकारी देता ग्रामीण.

गोण्डा: खोडारे थाना क्षेत्र के रसूलपुरखान गांव में तालाब में नहाने गए पांच बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की मदद से पांचों के शवों को रेस्क्यू कर बाहर निकाला गया. एक को गंभीर हालत में इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है. मृतक सभी बच्चे एक ही घर के हैं. घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है. 

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय विधायक प्रभात वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक, स्थानीय पुलिस व राजस्व की टीम मौके पर पहुंच गई. मृतकों में तीन लड़किया व दो लड़के हैं. इनमें मुस्कान (14), प्रकाशनी (13), मीना (9), गब्बू (12), आदित्य कुमार (11) हैं.

इसे भी पढ़ें:- अजग-गजब !...दो भाइयों में विवाद, थाने में बंद 'भगवान'

वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तालाब में नहाते समय हुई दुर्घटना में बच्चों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने अधिकारियों को तत्काल घायल बच्चे का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

Last Updated : Jun 3, 2021, 4:35 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

gonda news
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.