गोण्डा: जिले के छपिया थाना क्षेत्र में रिश्ते को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है. यहां शराब नशे में चूर बेटे ने पिता की पिटाई कर दी, जिसके बाद पिता की मौत हो गई.
वृद्ध की पिटाई से मौत
बताया जा रहा है कि, मामूली बात को लेकर पिता और बेटे के बीच कहासुनी हुई थी, जिसके बाद बेटे ने पिता की पिटाई कर दी. इससे वृद्ध की हालत बिगड़ गई और वह नल के पास जा गिरे, जिससे उनको गंभीर चोटें आई थी. देखते ही देखते वृद्ध ने दम तोड़ दिया. वहीं सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर विधिक कार्रवाई में जुट गई है.
पिता पुत्र के बीच काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था. शाम को पिता पुत्र में विवाद हुआ हुआ, जिसके बाद 70 वर्षीय नंद किशोर नंदू के गिर जाने से मौत हो गयी. परिजनों की तहरीर पर पोस्टमार्टम पर कार्रवाई की जाएगी.
महेंद्र कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक