ETV Bharat / state

देवीपाटन मंदिर में पूजा अर्चना के लिए निकला परिवार हादसे का शिकार, 6 लोगों की मौत - गोण्डा का समाचार

गोण्डा का रहने वाला एक परिवार देवीपाटन मंदिर पूजा अर्चना के लिए आया था. रास्ते में कार बाइक की भिडंत के बाद बेकाबू कार गड्ढे में पलट गई. जिसमें कार सवार 6 लोगों की दर्जनाक मौत हो गई.

परिवार हादसे का शिकार, 6 लोगों की मौत
परिवार हादसे का शिकार, 6 लोगों की मौत
author img

By

Published : Jun 26, 2021, 5:11 AM IST

गोण्डाः जिले में एक परिवार पर शुक्रवार कहर बनकर बरपा. परिवार वाले बच्चे के जन्मदिन पर देवीपाटन मंदिर पूजा अर्चना के लिए निकले. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनकी जिंदगी की ये आखिरी यात्रा होगी. दरअसल कार से एक बाइक आकर टकरा गई. जिससे कार बेकाबू होकर गड्ढें में पलट गई. कार सवार सभी 6 लोगों की दर्जनाक मौत गो गई.

हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

गोण्डा में तरबगंज थाना इलाके के मनहना पुरवां निवासी एक परिवार मासूम बच्चे के जन्मदिन पर देवीपाटन मंदिर दर्शन पूजा के लिए जा रहा था. एकाएक एक बाइक कार से टकरा गई. जिसके बाद बेकाबू कार गड्ढें में जाकर गिर गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगो की मौत हो गयी. हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी पूरे इलाके में मातम छा गया.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में दारोगा के बेटे ने नाबालिक के साथ किया रेप, आरोपी फरार

ये है पूरा मामला

कृष्णा कुमार सिंह अपने बेटे के जन्मदिन पर कार से देवीपाटन मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे. उसने परिवार के साथ गांव के ही शत्रोहन के साथ बगल की पारिवारिक संबंध की लड़की तन्नू को लेकर देवीपाटन दर्शन के लिए जा रहे थे. गोण्डा बलरामपुर रोड पर कार व बाइक में भिड़ंत के बाद कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी. जिसके बाद कार में सवार 6 लोग 62 बर्षीय शत्रुघ्न सिंह,45 बर्षीय कृष्ण कुमार सिंह,44 बर्षीय स्नेह लता, 15 बर्षीय तनु, 14 बर्षीय लिली तथा 12 बर्षीय उत्कर्ष सभी की दर्दनाक मौत हो गयी. सभी ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के निवासी थे. मृतक कृष्णा कुमार सिंह पेशे से एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का कार्य व शाम को कोचिंग भी चलाते थे. जिसको लेकर छात्रों में उनकी खासी लोकप्रियता थी. स्थानीय छात्रों में उनके मैथ और फिजिक्स पढाने की शैली और ज्ञान की तारीफ कर रहे थे। हादसे में गांव के ही छह लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

गोण्डाः जिले में एक परिवार पर शुक्रवार कहर बनकर बरपा. परिवार वाले बच्चे के जन्मदिन पर देवीपाटन मंदिर पूजा अर्चना के लिए निकले. लेकिन उन्हें क्या मालूम था कि उनकी जिंदगी की ये आखिरी यात्रा होगी. दरअसल कार से एक बाइक आकर टकरा गई. जिससे कार बेकाबू होकर गड्ढें में पलट गई. कार सवार सभी 6 लोगों की दर्जनाक मौत गो गई.

हादसे में एक ही परिवार के 6 लोगों की मौत

गोण्डा में तरबगंज थाना इलाके के मनहना पुरवां निवासी एक परिवार मासूम बच्चे के जन्मदिन पर देवीपाटन मंदिर दर्शन पूजा के लिए जा रहा था. एकाएक एक बाइक कार से टकरा गई. जिसके बाद बेकाबू कार गड्ढें में जाकर गिर गई. इस हादसे में कार सवार 6 लोगो की मौत हो गयी. हादसे की जानकारी जैसे ही परिजनों को लगी पूरे इलाके में मातम छा गया.

इसे भी पढ़ें- वाराणसी में दारोगा के बेटे ने नाबालिक के साथ किया रेप, आरोपी फरार

ये है पूरा मामला

कृष्णा कुमार सिंह अपने बेटे के जन्मदिन पर कार से देवीपाटन मंदिर में दर्शन व पूजा अर्चना के लिए जा रहे थे. उसने परिवार के साथ गांव के ही शत्रोहन के साथ बगल की पारिवारिक संबंध की लड़की तन्नू को लेकर देवीपाटन दर्शन के लिए जा रहे थे. गोण्डा बलरामपुर रोड पर कार व बाइक में भिड़ंत के बाद कार अनियंत्रित होकर गढ्ढे में जा गिरी. जिसके बाद कार में सवार 6 लोग 62 बर्षीय शत्रुघ्न सिंह,45 बर्षीय कृष्ण कुमार सिंह,44 बर्षीय स्नेह लता, 15 बर्षीय तनु, 14 बर्षीय लिली तथा 12 बर्षीय उत्कर्ष सभी की दर्दनाक मौत हो गयी. सभी ग्राम मनियाए मन्हना थाना तरबगंज जनपद गोंडा के निवासी थे. मृतक कृष्णा कुमार सिंह पेशे से एक प्राइवेट स्कूल में शिक्षक का कार्य व शाम को कोचिंग भी चलाते थे. जिसको लेकर छात्रों में उनकी खासी लोकप्रियता थी. स्थानीय छात्रों में उनके मैथ और फिजिक्स पढाने की शैली और ज्ञान की तारीफ कर रहे थे। हादसे में गांव के ही छह लोगों की मौत से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.