गोण्डा: विज्ञान प्रदर्शनी में जिले के छात्रों ने सीमा सुरक्षा, रेल दुर्घटना, पर्यावरण पर मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया. इस प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा बनाए गए मॉडल को खूब सराहा गया. फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इण्टर कॉलेज में जनपद स्तरीय 47 वीं जवाहरलाल विज्ञान और गणित पर्यावरण प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इसमें जिले के विभिन्न विद्यालयों ने शिरकत की, जिनमें कक्षा 6 से 12 तक के छात्र-छात्राओं और अध्यापकों ने प्रतिभाग किया.
घुसपैठियों से बचाएगी लेजर डिवाइस
जनता इंटर कॉलेज कौड़िया बाजार के शुभम जायसवाल ने रेलवे फाटक पर ऑटोमेटिक गेट का मॉडल प्रस्तुत किया. जिसको खूब सराहा गया. वहीं छात्र अमर शर्मा ने डिवाइस लेजर विधि से एक ऐसे मॉडल का प्रस्तुतीकरण किया. इसको घरों और बॉर्डर पर लगाकर हम कोई व्यक्ति का उस दायरे में प्रवेश करने के बारे में जान सकेंगे. प्रवेश पर मोबाइल पर सिक्योरिटी अलार्म बजने लगेगी, जिससे इस डिवाइस के माध्यम से घुसपैठियों को रोका जा सकता है.
प्रदेश स्तर पर होंगे मॉडल प्रस्तुत
निर्णायक मंडल के सदस्यों द्वारा बताया गया कि जिले स्तर से विभिन्न उप विषयों पर 48 मॉडल का चयन होगा. आगामी 28, 29 और 30 नवंबर को यह प्रतियोगिता मंडल स्तर पर आयोजित की जाएगी. मंडल स्तर पर चयनित मॉडल के प्रतिभागियों को प्रदेश स्तर पर अपना मॉडल प्रस्तुत करने का मौका मिलेगा.
बच्चों में विज्ञान कौशल को बढ़ावा देने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था. यहां चयनित बच्चे मंडल के लिए प्रतिभाग करेंगे. मंडल में प्रतिभाग करने के पश्चात राज्यस्तरीय विज्ञान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे.
अरुण तिवारी, प्राचार्य