गोंडा: रविवार की रात को मंदिर से पूजा कर लौट रहे बुजुर्ग व्यक्ति को एक ट्रक ने ठोकर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने उपचार के लिए उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
क्या है पूरा मामला
- रामापुर के रहने वाले शिव मूरत सिंह बगल के ही राम जानकी मंदिर में रविवार की रात पूजा करके लौट रहे थे.
- आर्यनगर से कटरा की तरफ जा रही तेज रफ्तार ट्रक ने शिव मूरत को ठोकर मार दी.
- स्थानीय लोगों ने उन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कटरा बाजार ले गए.
- स्वास्थ्य केंद्र पर तैनात चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
- पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
- ट्रक का चालक मौके से फरार हो गया.