ETV Bharat / state

गोण्डा में बना अनोखा पंडाल, कोरोना वैक्सीन के रूप में विराजमान हैं मां दुर्गा - गोण्डा दुर्गा पूजा

यूपी के गोण्डा में दुर्गा पूजा के मौके पर बड़े-बड़े पंडाल लगाए गए हैं. लेकिन यहां एक ऐसा पंडाल है, जो लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. पंडाल के अंदर मां दुर्गा की मूर्ति है, जो कोरोना रूपी राक्षस का वध करती दिख रही हैं.

गोण्डा में बना अनोखा पंडाल
गोण्डा में बना अनोखा पंडाल
author img

By

Published : Oct 15, 2021, 7:29 AM IST

गोण्डा: जिले में दुर्गा पूजा के मौके पर माता का एक अनोखा पंडाल लगाया गया है, जो लोगों को कोरोना से बचाव के साथ-साथ वैक्सीनेशन कराने का मैसेज दे रहा है. मूर्ति के माध्यम से कोरोना काल में डॉक्टरों, पुलिस, सफाईकर्मी व मीडिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई है.

गोण्डा में बना अनोखा पंडाल.
यूं तो नवरात्रि पर्व पर कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई गईं. सरकार के निर्देश पर माता के पंडालों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग लोगों की भीड़ दिखी. इस भीड़ के बीच गोण्डा जिले में बड़गांव पुलिस चौकी के सामने बने माता का एक ऐसा अनोखा पंडाल दिखा, जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व वैक्सीनेशन की थीम पर माता की मूर्ति बानी हुई थी, जिसको देखने के लिए माता के पंडाल में भारी संख्या में लोग पहुंचे.

लोग इस मूर्ति को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे. नवरात्रि पर माता के पंडाल में माता दुर्गा को डॉक्टर के रूप में दिखाया गया है. वहीं कोरोना को राक्षस महिसासुर दिखाया गया है. इस राक्षस को वैक्सीनेशन द्वारा मारते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेसन कराने की अपील की गई है.


वहीं कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ इस पंडाल में कोरोना-वन व कोरोना-टू में डॉक्टर, सफाई कर्मियों, पुलिस व मीडिया द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को दिखाया गया है. कोरोना से बचाव में इन सभी लोगों की अहम भूमिका रही है.


जब इस बारे में आयोजक रिया मोदनवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कोरोना से बचाव के लिए जिस प्रकार हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी और मीडिया ने अहम योगदान दिया, उसी थीम पर माता का पंडाल बनाया गया है. इसके माध्यम से लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन करने की अपील की गई है, जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सके. लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का बड़ा बयान, कहा- लखीमपुर की घटना विदेशी साजिश

गोण्डा: जिले में दुर्गा पूजा के मौके पर माता का एक अनोखा पंडाल लगाया गया है, जो लोगों को कोरोना से बचाव के साथ-साथ वैक्सीनेशन कराने का मैसेज दे रहा है. मूर्ति के माध्यम से कोरोना काल में डॉक्टरों, पुलिस, सफाईकर्मी व मीडिया द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की गई है.

गोण्डा में बना अनोखा पंडाल.
यूं तो नवरात्रि पर्व पर कोरोना गाइडलाइन की खूब धज्जियां उड़ाई गईं. सरकार के निर्देश पर माता के पंडालों में बिना मास्क व सोशल डिस्टेंसिंग लोगों की भीड़ दिखी. इस भीड़ के बीच गोण्डा जिले में बड़गांव पुलिस चौकी के सामने बने माता का एक ऐसा अनोखा पंडाल दिखा, जिसमें लोगों को कोरोना से बचाव के लिए मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग व वैक्सीनेशन की थीम पर माता की मूर्ति बानी हुई थी, जिसको देखने के लिए माता के पंडाल में भारी संख्या में लोग पहुंचे.

लोग इस मूर्ति को अपने मोबाइल में कैद करते दिखे. नवरात्रि पर माता के पंडाल में माता दुर्गा को डॉक्टर के रूप में दिखाया गया है. वहीं कोरोना को राक्षस महिसासुर दिखाया गया है. इस राक्षस को वैक्सीनेशन द्वारा मारते हुए दिखाई दे रहा है. लोगों से कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के साथ ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेसन कराने की अपील की गई है.


वहीं कोरोना गाइडलाइन के पालन के साथ-साथ इस पंडाल में कोरोना-वन व कोरोना-टू में डॉक्टर, सफाई कर्मियों, पुलिस व मीडिया द्वारा किये गए सराहनीय कार्यों को दिखाया गया है. कोरोना से बचाव में इन सभी लोगों की अहम भूमिका रही है.


जब इस बारे में आयोजक रिया मोदनवाल से बात की गई, तो उन्होंने बताया कोरोना से बचाव के लिए जिस प्रकार हमारे देश के डॉक्टर, पुलिस, सफाईकर्मी और मीडिया ने अहम योगदान दिया, उसी थीम पर माता का पंडाल बनाया गया है. इसके माध्यम से लोगों को मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, सैनिटाइजर का प्रयोग करने के साथ-साथ वैक्सीनेशन करने की अपील की गई है, जिससे लोगों को कोरोना से बचाया जा सके. लोगों से ज्यादा से ज्यादा वैक्सीनेशन कराने की अपील की गई है.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे का बड़ा बयान, कहा- लखीमपुर की घटना विदेशी साजिश

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.