ETV Bharat / state

एक्शन में दिखे गोंडा के डीएम, 18 कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन काटने का निर्देश

गोंडा में शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा गेहूं खरीद की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान खामी मिलने पर उन्होंने 18 कर्मियों का अगले आदेश तक वेतन रोकने का निर्देश दिया है.

एक्शन में दिखे गोंडा के डीएम
एक्शन में दिखे गोंडा के डीएम
author img

By

Published : May 9, 2021, 7:46 AM IST

गोंडा: जिले में शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा गेहूं खरीद की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. सीएचसी काजीदेवर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया तो वहां पर ताला लटकता हुआ मिला. डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मामले में जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के पांच लोग समेत 8 की मौत

डीएम मार्कण्डेय शाही ने लगाई फटकार

शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही सीएचसी काजीदेवर पहुंचे, जहां परिसर में गन्दगी मिली. गंदगी देख डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी काजीदेवर डॉ. एसएन सिंह को कड़ी फटकार लगाई.

इसके बाद डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो बीएचडब्लू शुभम मिश्रा, एनएमए अनिल कुमार गुप्ता गैर हाजिर मिले. इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मियों में एमओ शत्रुहन तिवारी ,डॉ कविता मिश्रा, रेहाना खातून, डॉ अमरनाथ गुप्ता, विवेक सिंह, प्रिया मिश्रा व विनोद कुमार वर्मा एसएन, पीयूष कुमार एसएम आरआरटी ड्यूटी से नदारद दिखे. इससे नाराज डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक काजीदेवर डॉ एसएन सिंह का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ सभी कर्मियों का वेतन रोकते हुए दो दिन के अन्दर तलब किया है.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण के बाद डीएम पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्र मीरनगंज वीरपुर विसेन पर पहंचे. वहां डीएम ने खरीद के लिए आए हुए किसान से सीधे बात की. मौके पर क्रय केन्द्र प्रभारी सुरेन्द बहादुर मिश्रा उपस्थित मिले. वहीं क्रय केन्द्र पर अब तक कुल 1633 क्विंटल गेहूं की खरीद 32 किसानों से की गई है, जिसमें 19 किसानों को उनके गेहूं का मूल्य भुगतान हुआ है. सत्यापन करने पर 2186 बोरे का स्टाॅक पाया गया. बोरों की उपलब्धता के बारे में पूछने पर डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस वक्त 1334 बोरे उपलब्ध हैं.

किसानों से गेंहू खरीद लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी किसान को परेशान किए जाने की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से अनुपालन कराया जाए.

गोंडा: जिले में शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने स्वास्थ्य सेवाओं तथा गेहूं खरीद की स्थिति का औचक निरीक्षण किया. सीएचसी काजीदेवर का निरीक्षण करने के बाद डीएम ने पशु चिकित्सालय का निरीक्षण किया तो वहां पर ताला लटकता हुआ मिला. डीएम ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी से मामले में जवाब मांगा है.

इसे भी पढ़ें:कोरोना का कहर जारी, एक ही परिवार के पांच लोग समेत 8 की मौत

डीएम मार्कण्डेय शाही ने लगाई फटकार

शनिवार को डीएम मार्कण्डेय शाही सीएचसी काजीदेवर पहुंचे, जहां परिसर में गन्दगी मिली. गंदगी देख डीएम ने प्रभारी चिकित्साधिकारी काजीदेवर डॉ. एसएन सिंह को कड़ी फटकार लगाई.

इसके बाद डीएम ने उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो बीएचडब्लू शुभम मिश्रा, एनएमए अनिल कुमार गुप्ता गैर हाजिर मिले. इसी प्रकार राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के कर्मियों में एमओ शत्रुहन तिवारी ,डॉ कविता मिश्रा, रेहाना खातून, डॉ अमरनाथ गुप्ता, विवेक सिंह, प्रिया मिश्रा व विनोद कुमार वर्मा एसएन, पीयूष कुमार एसएम आरआरटी ड्यूटी से नदारद दिखे. इससे नाराज डीएम ने चिकित्सा अधीक्षक काजीदेवर डॉ एसएन सिंह का वेतन रोकते हुए कारण बताओ नोटिस जारी करने के साथ सभी कर्मियों का वेतन रोकते हुए दो दिन के अन्दर तलब किया है.

डीएम ने गेहूं क्रय केन्द्र का किया औचक निरीक्षण

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों का निरीक्षण के बाद डीएम पीसीएफ द्वारा संचालित गेहूं क्रय केन्द्र मीरनगंज वीरपुर विसेन पर पहंचे. वहां डीएम ने खरीद के लिए आए हुए किसान से सीधे बात की. मौके पर क्रय केन्द्र प्रभारी सुरेन्द बहादुर मिश्रा उपस्थित मिले. वहीं क्रय केन्द्र पर अब तक कुल 1633 क्विंटल गेहूं की खरीद 32 किसानों से की गई है, जिसमें 19 किसानों को उनके गेहूं का मूल्य भुगतान हुआ है. सत्यापन करने पर 2186 बोरे का स्टाॅक पाया गया. बोरों की उपलब्धता के बारे में पूछने पर डिप्टी आरएमओ प्रज्ञा मिश्रा द्वारा बताया गया कि इस वक्त 1334 बोरे उपलब्ध हैं.

किसानों से गेंहू खरीद लापरवाही पर होगी कार्रवाई

जिलाधिकारी ने क्रय केंद्र प्रभारी को सख्त हिदायत दी कि यदि किसी भी किसान को परेशान किए जाने की शिकायत मिलेगी तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि क्रय केन्द्र पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त कराने के साथ ही कोविड-19 प्रोटोकाॅल का सख्ती से अनुपालन कराया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.