गोंडा: डीएम मार्कण्डेय शाही ने सोमवार की शाम को जिले में नाइट कर्फ्यू का आदेश जारी किया. इसके बाद रात 9 बजते ही डीएम और एसपी ने नाइट कर्फ्यू का जायजा लिया. उन्होंने नगर निकायों के प्रतिनिधियों को कोविड प्रोटोकॉल को लेकर लोगों को जागरूक करने को कहा. आगामी दिनों में पड़ रहे त्योहारों में भी सतर्कता बरतने और कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने का निर्देश दिया. जिलाधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बिना काम के भीड़-भाड़ वाले इलाके में न जाए. सभी लोग मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करे.
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा से जब बात की गई तो उन्होंने बताया कि जिले में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखकर जिला प्रशासन ने नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है, जिसके बाद आज रात 9 बजे से सुबह 6 बजे तक अगले आदेश तक नाइट कर्फ्यू लगाया गया है. सड़कों पर निकल कर लोगों से अपील की गई कि लोग नाइट कर्फ्यू का पालन करें और कोरोना से बचने के लिए मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग करे. जो भी व्यक्ति नाईट कर्फ्यू का पालन नहीं करता मिलेगा पुलिस उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी.