प्राइमरी पाठशाला में अध्यापक बने डिप्टी सीएम, ब्लैकबोर्ड पर पूछे सवाल - गोण्डा की ताजी खबर
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक गुरुवार को गोण्डा और श्रावस्ती के दौरे पर थे. गोण्डा की एक प्राइमरी पाठशाला में डिप्टी सीएम अध्यापक बन गए. उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर बच्चों को मस्ती भरे अंदाज में पढ़ाया.
गोण्डा/श्रावस्तीः गोण्डा दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक (Deputy CM Brijesh Pathak) ने इटियाथोक के संझवल गांव में बने अमृत सरोवर (Amrit Sarovar) का निरीक्षण किया. उन्होंने सरोवर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के निर्देश दिए. इसके बाद वह करुआ पारा के प्राइमरी पाठशाला में पहुंचे. यहां उन्होंने पठन-पाठन की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने अध्यापक बन बच्चों को ब्लैकबोर्ड पर पढ़ाया और सवाल पूछे. उनकी पाठशाला मस्ती भरी.
डिप्टी सीएम बृजेश पाठक नेे बलिदानी की बेटी रेखा तिवारी को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया.डिप्टी सीएम ने ग्राम पंचायत करुआपारा में तालाब, स्कूल व पाइप लाइन परियोजना का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अफसरों को कई दिशा-निर्देश दिए.
डिप्टी सीएम नें इटियाथोक क्षेत्र के अमृत सरोवर, प्राथमिक विद्यालय और स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. करुआपारा गांव में तालाब का भी निरीक्षण किया और निरीक्षण के दौरान प्राथमिक स्कूल की क्लास में जाकर बच्चों को पढ़ाया. वहीं, बंद मिले स्वास्थ्य केंद्र को लेकर डीएम से कड़ी नाराजगी जताई. इसके बाद डिप्टी सीएम सीधे जिला अस्पताल पहुंचे और वहां पर ओपीडी और वार्ड का निरीक्षण कर अफसरों को निर्देश दिए. वहीं, डिप्टी सीएम ने मेडिकल कॉलेज के निर्माण की प्रगति भी जानी और निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेज में धीमी गति पाए जाने पर अफसरों को फटकार लगाई. इसके अलावा सड़क निर्माण कर रही कंपनी एलएनटी के प्रीकॉस्ट यार्ड को भी देखा और आश्रम पद्धति स्कूल के निर्माण की हकीकत भी जानी. उसके बाद बृजेश पाठक सर्किट हाउस पहुंचे जहां उन्होंने जनप्रतिनिधियों, भाजपा जनता पार्टी संगठन के पदाधिकारियों और अफसरों से मुलाकात की.
पत्रकारों से बातचीत में डिप्टी सीएम दिल्ली की केजरीवाल सरकार पर जमकर बरसे. बृजेश पाठक ने कहा कि दिल्ली की सरकार भ्रष्टाचार के दलदल में फंसी हुई है और जनता से किए वादों पर फेल हो चुकी है. यह सरकार घोटालों से घिरी हुई है और केजरीवाल ने अपनी टीम को तैयार किया है जो आकंठ भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. आने वाले चुनाव में दिल्ली की सरकार स्वतः गिर जाएगी और जनता केजरीवाल को माफ नहीं करेगी. वहीं, कांग्रेस पर भी टिप्पणी करते हुए बृजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस पार्टी पूरी तरह से डिरेल हो चुकी है और इसका इंटरनल सिस्टम खराब हो चुका है. बृजेश पाठक ने कहा कि कांग्रेस इतने दिनों में अध्यक्ष नहीं दे पाई है और कांग्रेस को देश की चिंता नहीं है. वहीं राहुल पर तंज करते हुए कहा कि राहुल ने जितनी मेहनत की है वह इटली से लेकर यहां तक साफ़ दिख रहा है. निरीक्षण और बैठकों के बाद डिप्टी सीएम लखनऊ रवाना हो गए.
ये भी पढ़ेंः यूपी में मदरसों का सर्वे कराएगी योगी सरकार, ओवैसी बोले, मिनी एनआरसी की तैयारी
गुंडों को संरक्षण देना सपा के डीएनए मेंः डिप्टी सीएम
श्रावस्ती के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा कि गुंडों को संरक्षण देना सपा के डीएनए (DNA) में है. उन्होंने कहा कि सपा डूबता जहाज है इसलिए उस पर अब कोई नहीं चढ़ना चाहता. अखिलेश आजमगढ़ में जहरीली शराब के आरोपित से मिलने जेल पहुंचे, यह इसका ज्वलंत प्रमाण है. अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों पर पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि यह उनका पारिवारिक मामला है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में अब कानून का राज स्थापित हो चुका है. बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी है. यहां छोटा कार्यकर्ता भी सर्वोच्च पद पर पहुंच सकता है. प्रदेश अध्यक्ष इसका उदाहरण हैं इसलिए हर लोग बीजेपी से जुड़ना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि श्रावस्ती को शीर्ष स्तर पर लाने के लिए हम लगातार काम कर रहे हैं. स्कूल, सड़क, अस्पताल की सुविधा बढ़ाने के लिए प्रत्यनशील हैं. इकौना तहसील में जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उन्होंने इकौना सीएचसी का निरीक्षण भी किया. टपकती छत को देख अधिकारियों को फटकारा. इसके बाद वह गोशाला पहुंचे. वहां दुबली-पतली गायों को देखकर उन्होंने प्रबंधकों से पौष्टिक चारा देने को कहा.