ETV Bharat / state

लखनऊ सीबीआई टीम की कार्रवाई में पोस्ट मास्टर रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, पढ़िए डिटेल - गोंडा मे लखनई सीबीआई टीम

गोंडा में लखनऊ सीबीआई की टीम ने 12 हजार रुपये की रिश्वत लेते पोस्ट मास्टर को गिरफ्तार कर लिया. पीड़ित ने लखनऊ टीम से इसकी शिकायत की थी.

लखनऊ सीबीआई टीम
लखनऊ सीबीआई टीम
author img

By

Published : Jul 6, 2023, 10:54 PM IST

गोंडा : लखनऊ सीबीआई टीम ने गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पोस्ट ऑफिस में छापेमारी कर पोस्ट मास्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमास्टर राजाराम यादव को 12000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. पोस्ट मास्टर ने केवाईसी मैच्युरिटी के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. टीम को पोस्टर मास्टर के खिलाफ गड़बड़ी करने के अन्य साक्ष्य भी मिले हैं.

बता दें कि पिछले काफी दिनों से गोंडा जिले के बड़गांव पोस्ट ऑफिस से भ्रष्टाचार की शिकायतें सीबीआई तक पहुंच रहीं थीं. इसी बीच केवाईसी मैच्योरिटी लिए वीरेंद्र गुप्ता से रिश्वत मांगी गई थी. ये रुपये विरेंद्र गुप्ता से पोस्ट मास्टर राजाराम यादव ने मांगे थे. इससे परेशान होकर वीरेंद्र गुप्ता ने लखनऊ सीबीआई टीम से संपर्क किया. इसके बाद लिखित में शिकायत दी. सीबीआई लखनऊ की टीम ने गुरुवार को पोस्टमास्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

प्लानिंग के अनुसार वीरेंद्र गुप्ता 12 हजार रुपये लेकर पोस्ट आफिस पहुंचे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने पोस्ट मास्टर के हाथ में रुपये थमाए टीम ने रंगे हाथ पोस्ट मास्टर को पकड़ लिया. सीबीआई की टीम पोस्ट मास्टर को सर्किट हाउस ले गई.वहां पर पूछताछ के बाद लखनऊ कार्यालय लेकर चली गई. पोस्ट मास्टर राजाराम यादव 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे. इससे पहले ही वह लखनऊ सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि सीबीआई की टीम ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन अनौपचारिक तौर पर बताया कि पोस्ट मास्टर के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : विधवा महिला का रिश्तेदार के साथ चल रहा था अफेयर, जेठ ने किया मना तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग

गोंडा : लखनऊ सीबीआई टीम ने गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के बड़गांव पोस्ट ऑफिस में छापेमारी कर पोस्ट मास्टर को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. पोस्टमास्टर राजाराम यादव को 12000 रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा गया. पोस्ट मास्टर ने केवाईसी मैच्युरिटी के नाम पर रिश्वत की मांग की थी. टीम को पोस्टर मास्टर के खिलाफ गड़बड़ी करने के अन्य साक्ष्य भी मिले हैं.

बता दें कि पिछले काफी दिनों से गोंडा जिले के बड़गांव पोस्ट ऑफिस से भ्रष्टाचार की शिकायतें सीबीआई तक पहुंच रहीं थीं. इसी बीच केवाईसी मैच्योरिटी लिए वीरेंद्र गुप्ता से रिश्वत मांगी गई थी. ये रुपये विरेंद्र गुप्ता से पोस्ट मास्टर राजाराम यादव ने मांगे थे. इससे परेशान होकर वीरेंद्र गुप्ता ने लखनऊ सीबीआई टीम से संपर्क किया. इसके बाद लिखित में शिकायत दी. सीबीआई लखनऊ की टीम ने गुरुवार को पोस्टमास्टर को पकड़ने के लिए जाल बिछाया.

प्लानिंग के अनुसार वीरेंद्र गुप्ता 12 हजार रुपये लेकर पोस्ट आफिस पहुंचे. इस दौरान जैसे ही उन्होंने पोस्ट मास्टर के हाथ में रुपये थमाए टीम ने रंगे हाथ पोस्ट मास्टर को पकड़ लिया. सीबीआई की टीम पोस्ट मास्टर को सर्किट हाउस ले गई.वहां पर पूछताछ के बाद लखनऊ कार्यालय लेकर चली गई. पोस्ट मास्टर राजाराम यादव 31 जुलाई को रिटायर होने वाले थे. इससे पहले ही वह लखनऊ सीबीआई की टीम ने रिश्वत लेते उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया. हालांकि सीबीआई की टीम ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की, लेकिन अनौपचारिक तौर पर बताया कि पोस्ट मास्टर के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं. विधिक कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें : विधवा महिला का रिश्तेदार के साथ चल रहा था अफेयर, जेठ ने किया मना तो पेट्रोल डालकर लगा दी आग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.