गोंडा: कर्नलगंज थाना क्षेत्र में महिला सिपाही को फेक आईडी के माध्यम से अश्लील ग्रुप में जोड़ने और अभद्रता करने वाले सिपाही के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. इसके बाद पुलिस ने रविवार को आरोपी सिपाही को गिरफ्तार कर लिया.
गोंडा के कर्नलगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला सिपाही ने रविवार की सुबह एसपी से शिकायत की थी कि किसी व्यक्ति द्वारा उसके नम्बर से फेक आईडी बनाकर अश्लील ग्रुप में जोड़ दिया गया है. इसकी वजह से उसके नंबर पर लोगों के अश्लील मैसेज आ रहे हैं. एसपी के निर्देश पर साइबर सेल ने जांच शुरू की, जिसके बाद पता चला कि यह फेक आईडी कर्नलगंज में तैनात सिपाही रवींद्र रावत ने बनाई थी. सिपाही पर आरोप है कि उसने महिला सिपाही को शिकायत वापस लेने के लिए रास्ते में रोककर धमकी भी दी.
इस बारे में पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने बताया कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र में तैनात एक महिला सिपाही ने शिकायत की थी. किसी ने मोबाइल से फेक आईडी बनाकर उसे किसी अश्लील ग्रुप से जोड़ दिया गया था. इस मामले में जांच की तो पता चला कि उसी थाने में तैनात एक सिपाही रविद्र रावत ने वारदात को अंजाम दिया था.पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: श्रद्धा मर्डर केस को मंत्री सतीश चंद्र शर्मा ने बताया दुर्भाग्यपूर्ण, बोले- सरकार इस पर करेगी कड़ी कार्रवाई