गोण्डा: जिले में आज शहर कांग्रेस कमेटी की अध्यक्षता में कांग्रेस के नेता व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में पांच सूत्री मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. साथ ही सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
प्रदर्शन कर रहे कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ताओं ने मांग की कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गिरे कच्चे तेल के भाव का लाभ उपभोक्ताओं को दिया जाए. साथ ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं जिले में ओलावृष्टि व बजाज मिल में किसानों के भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा.
कांग्रेस के शहर अध्यक्ष अब्दुल रहमान ने बताया कि कांग्रेस नेता व कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा. हम लोगों की मांग है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरते दामों का लाभ आम नागरिक को सीधे मिले.
इसे भी पढ़ें: अंगदान के लिए किया जागरूक, एक व्यक्ति आठ लोगों को दे सकता है जीवन