ETV Bharat / state

मसूद अजहर को दामाद की तरह छोड़ने गई थी भाजपा : प्रमोद तिवारी - गोण्डा न्यूज

गोण्डा के जयप्रभा गांव में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने कांग्रेस के राज्यसभा सासंद प्रमाद तिवारी पहुंचे थे. इस दौरान मोदी पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि अगर मोदी फिर से आया तो न नौजवान बचेगा, न किसान बचेगा, न देश का संविधान बचेगा.

राज्यसभा सासंद प्रमाद तिवारी ने पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
author img

By

Published : Apr 27, 2019, 9:50 PM IST

गोण्डा: जिले की मेंहनौन विधान सभा के जयप्रभा गांव में कांग्रेस और अपना दल की गठबंधन संयुक्त प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को भाजपा का दामाद बना दिया.

प्रमोद तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

  • मैं एक चीज आपको बता दूं, इसलिए नहीं कि मैं ब्राह्मण हूं या पंडित हूं मैं इसलिए बता रहा हूं कि मैं पढ़ा लिखा पंडित हूं. हमने कभी भारत का सिर पार्लियामेंट में झुकने नहीं दिया.
  • अभी समय है अगर आप लोग जाग गए तो एक तरफ से सामंतवाद चला जाएगा और दूसरी तरफ से आतंकवाद चला जाएगा.
  • मैं पंडित हूं मुझे कुंडली देखना आता है मैंने कुंडली देख ली है नरेंद्र मोदी के भाग्य में दोबारा प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है.
  • आगे कहा कि ये मोदी तुमने किसानों की औकात भिखारी से भी कम कर दी है.
  • आगे जनता से कहा कि सच्चे किसान हो तो इस बार चुनाव में उसकी औकात भिखारी से भी कम कर दो.
  • पहले खाद की बोरी 50 किलो की आती थी मोदी जी ने इसे घटाकर 45 किलो कर दिया. यही जो 5 किलो कम हुआ उसके बदले में किसानों को 6 हजार दे रहे हैं.
  • आप की जेब कट गई और आपको पता भी नहीं चला, 5 किलो खाद कम करके आपकी ही जेब से लिया पैसा आपको 6 हजार के रूप में वापस कर दिया.
  • ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भाजपा वालों ने ठगा नहीं.
  • आतंकी मौलाना मसूद अजहर और भाजपा का क्या रिश्ता है. कांग्रेस की हुकूमत में मसूद अजहर को जेल में बंद किया था.
  • और भाजपा की सरकार ने इन्हें जेल से निकाला और कांधार तक ऐसे छोड़ कर आये जैसे किसी दामाद को विदा किया जाता है.
  • अगर मोदी दोबारा आ गया न नौजवान बचेगा न किसान बचेगा न भारत का संविधान बचेगा.

गोण्डा: जिले की मेंहनौन विधान सभा के जयप्रभा गांव में कांग्रेस और अपना दल की गठबंधन संयुक्त प्रत्याशी कृष्णा पटेल के समर्थन में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए राज्य सभा सांसद प्रमोद तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान उन्होंने आतंकी मसूद अजहर को भाजपा का दामाद बना दिया.

प्रमोद तिवारी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि

  • मैं एक चीज आपको बता दूं, इसलिए नहीं कि मैं ब्राह्मण हूं या पंडित हूं मैं इसलिए बता रहा हूं कि मैं पढ़ा लिखा पंडित हूं. हमने कभी भारत का सिर पार्लियामेंट में झुकने नहीं दिया.
  • अभी समय है अगर आप लोग जाग गए तो एक तरफ से सामंतवाद चला जाएगा और दूसरी तरफ से आतंकवाद चला जाएगा.
  • मैं पंडित हूं मुझे कुंडली देखना आता है मैंने कुंडली देख ली है नरेंद्र मोदी के भाग्य में दोबारा प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है.
  • आगे कहा कि ये मोदी तुमने किसानों की औकात भिखारी से भी कम कर दी है.
  • आगे जनता से कहा कि सच्चे किसान हो तो इस बार चुनाव में उसकी औकात भिखारी से भी कम कर दो.
  • पहले खाद की बोरी 50 किलो की आती थी मोदी जी ने इसे घटाकर 45 किलो कर दिया. यही जो 5 किलो कम हुआ उसके बदले में किसानों को 6 हजार दे रहे हैं.
  • आप की जेब कट गई और आपको पता भी नहीं चला, 5 किलो खाद कम करके आपकी ही जेब से लिया पैसा आपको 6 हजार के रूप में वापस कर दिया.
  • ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भाजपा वालों ने ठगा नहीं.
  • आतंकी मौलाना मसूद अजहर और भाजपा का क्या रिश्ता है. कांग्रेस की हुकूमत में मसूद अजहर को जेल में बंद किया था.
  • और भाजपा की सरकार ने इन्हें जेल से निकाला और कांधार तक ऐसे छोड़ कर आये जैसे किसी दामाद को विदा किया जाता है.
  • अगर मोदी दोबारा आ गया न नौजवान बचेगा न किसान बचेगा न भारत का संविधान बचेगा.
Intro:आज गोण्डा लोकसभा के मेंहनौन विधान सभा के जयप्रभा गांव में कांग्रेस और अपना दल की गठबंधन संयुक्त प्रत्यासी कृष्णा पटेल के चुनावी जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य सभा सांसद प्रमोद कुमार तिवारी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधते हुए आतंकी मसूद अजहर को भाजपा का दामाद बना दिया। बताया कि अगर मोदी फिर से आया तो न नौजवान बचेगा न किसान बचेगा न देश का संविधान बचेगा। सपा बसपा गठबंधन को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि जिस दिन डिम्पल ने मायावती के पैर छुए उसी दिन मुलायम का समाजवाद कहीं गुम हो गया।




Body:प्रमोद तिवारी ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि मैं एक चीज आपको बता दूं, इसलिए नहीं कि मैं ब्राह्मण हूं या पंडित हूं मैं इसलिए बता रहा हूं कि मैं पढ़ा लिखा पंडित हूं। हमने कभी भारत का सर पार्लियामेंट में झुकने नहीं दिया। अभी समय है अगर आप लोग जाग गए तो एक तरफ से सामंतवाद चला जाएगा और दूसरी तरफ से आतंकवाद चला जाएगा। मैं पंडित हूं मुझे कुंडली देखना आता है मैंने कुंडली देख ली है नरेंद्र मोदी के भाग्य में दोबारा प्रधानमंत्री बनना नहीं लिखा है। आगे कहा कि ए मोदी तुमने किसानों की औकात भिखारी से भी कम कर दी है। आगे जनता से कहा कि सच्चे किसान हो तो इस बार चुनाव में उसकी औकात भिखारी से भी कम कर दो। पहले खाद की बोरी 50 किलो की आती थी। मोदी जी ने इसे घटाकर 45 किलो कर दिया। यही जो 5 किलो कम हुआ उसके बदले में किसानों को 6 हजार दे रहे हैं। आप की जेब कट गई और आपको पता भी नहीं चला, 5 किलो खाद कम करके आपकी ही जेब से लिया पैसा आपको 6 हजार के रूप में किसी तरह वापस कर दिया। उन्होंने कहा कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको भाजपा वालों ने ठगा नहीं।

उन्होंने कहा कि आतंकी मौलाना मसूद अजहर और भाजपा का क्या रिश्ता है। कांग्रेस की हुकूमत में मसूद अजहर सहित तीन को जेल में बंद किया था। और भाजपा की सरकार ने इन्हें जेल से निकाला और कांधार तक ऐसे छोड़ कर आये जैसे किसी दामाद को विदा किया जाता है। अगर मोदी दोबारा आ गया न नौजवान बचेगा न किसान बचेगा न भारत का संविधान बचेगा। सपा बसपा गठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि 37 38 पर लड़ रहे हो जीतोगे कितना 18,19 हिंदुस्तान के पार्लियामेंट 540 की है तुम इधर बिक जाओगे या उधर बिक जाओगे। तुम तो सरकार बना नहीं सकते तुम्हारी हैसियत क्या है यह मोदी समझ रहा है आज के अखबार में स्पष्ट है मायावती सरकार के घोटाले पर सीबीआई ने मुकदमा कायम कर दिया। आप समझदार हैं इसलिए अगर गठबंधन को वोट दोगे वह थोक में बिक जायेंगे और अखिलेश यादव को तो एक चीज कहूंगा तुम्हारे बाप नहीं संभाल पाए मायावती, कांशी राम को तो तुम क्या संभालोगे। जिस दिन डिंपल यादव ने मायावती के पैर छुए उसी दिन मुलायम का समाजवाद कहीं गुम हो गया।


Conclusion:बाईट-प्रमोद तिवारी (जनसभा)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.