गोंडा: लोकसभा चुनाव के महापर्व का रिजल्ट घोषित हो चुके है. जहां पूरे देश में बीजेपी सरकार ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है. पीएम मोदी की यह ऐतिहासिक जीत बताई गई है जिसमें एनडीए ने यूपीए को करारी शिकस्त दी है. गोंडा और कैसरगंज में भी बीजेपी ने भारी संख्या में मतों से जीत हासिल की है. वहीं गोंडा लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पटेल और कैसरगंज से विनय पांडेय की जमानत जब्त कर दी गई है.
- जिले की दोनों लोकसभाओं में 23 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है.
- गोंडा लोकसभा में कुल 9,23,818 वोट पड़े.
- गोंडा लोकसभा सीट के प्रत्याशी को अपनी जमानत बचाने के लिए 1,53,969 वोट पाने आवश्यक थे लेकिन गोंडा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी कृष्णा पटेल मात्र 25,686 वोट ही हासिल कर पायी.
- कैसरगंज लोकसभा में 9,81,400 वोट पड़े जिसमें प्रत्याशी को जमानत बचाने के लिए 1,63,600 वोट पाने आवश्यक थे लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी विनय पांडेय मात्र 37,049 वोट ही जुटा पाए.
- दोनों लोकसभाओं में बीजेपी और गठबंधन को छोड़ कोई भी अपनी जमानत नहीं बचा पाया. गोंडा से 13 प्रत्याशी तो कैसरगंज से 10 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गयी है. यूपी की लगभग अधिकांश सीटों पर कांग्रेस का यही हाल रहा है.