ETV Bharat / state

आयुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, दो दिन में दें बंधुआ मजदूरों की जानकारी

गोण्डा में आयुक्त एसबीएस रंगाराम ने श्रम विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें प्रवर्तन कार्य से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया है.

आयुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, दो दिन में दें बंधुआ मजदूरों की जानकारी
आयुक्त ने अधिकारियों को दिये निर्देश, दो दिन में दें बंधुआ मजदूरों की जानकारी
author img

By

Published : Mar 11, 2021, 10:07 AM IST

गोण्डाः जिले में देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसबीएस रंगाराम ने श्रम विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें प्रवर्तन कार्य से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जिले के बंधुआ मजदूरों से संबंधित लिस्ट एकत्रित करने और उनके संबंध में प्रमाण पत्र मिलना सुनिश्चित करें. मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रदेशों के अगर बंधुआ मजदूर हों तो उसकी जानकारी डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ ही क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों और अन्य शासकीय कर्मियों को दी जाये. जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाये. इसके लिए उन्होंने मीडिया से भी इस काम में सहयोग की अपील की है.

दो दिन के भीतर दी जाये जानकारी

आयुक्त ने बैठक में उपश्रमायुक्त को निर्देशित किया कि वे सभी क्षेत्रों से संबंधित पंजीकृत श्रमिकों की लिस्ट दो दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध करायें. ईंट-भट्ठों के पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन समय-समय पर कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पात्रों को इन योजनाओं से जल्द ही लाभान्वित कराया जाये. उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों के भौतिक सत्यापन कराने और वाणिज्य कर विभाग से जानकारी का आदान-प्रदान करने के साथ ही मंडल में रजिस्टर्ड फर्म से टैक्स जमा कराये जाने की स्थिति की क्रास चेकिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया.

अपात्रों को न मिले विभागीय योजनाओं का लाभ

आयुक्त ने श्रम विभाग की दी जा रही साइकिल, शादी अनुदान और आर्थिक सहायता के संबंध में मंडल के सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे इसकी रेंडम जांच कराते रहें, ताकि मानक और पात्रता के मुताबिक पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिले. किसी भी दशा में अपात्र लाभार्थी लाभान्वित न होने पाये. उन्होंने स्टांप शुल्क जमा कराये जाने की भी रेंडम जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं. बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, उपश्रम आयुक्त रचना केसरवानी सहित दूसरे अधिकारी भी उपस्थित रहे.

गोण्डाः जिले में देवीपाटन मंडल के आयुक्त एसबीएस रंगाराम ने श्रम विभाग की समीक्षा बैठक की. जिसमें प्रवर्तन कार्य से संबंधित क्षेत्रीय अधिकारियों को निर्देशित किया. उन्होंने कहा कि जिले के बंधुआ मजदूरों से संबंधित लिस्ट एकत्रित करने और उनके संबंध में प्रमाण पत्र मिलना सुनिश्चित करें. मंडल के ग्रामीण क्षेत्रों में झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित दूसरे प्रदेशों के अगर बंधुआ मजदूर हों तो उसकी जानकारी डीएम और पुलिस अधीक्षक के साथ ही क्षेत्रीय राजस्व कर्मियों और अन्य शासकीय कर्मियों को दी जाये. जिस पर तत्काल कार्रवाई की जाये. इसके लिए उन्होंने मीडिया से भी इस काम में सहयोग की अपील की है.

दो दिन के भीतर दी जाये जानकारी

आयुक्त ने बैठक में उपश्रमायुक्त को निर्देशित किया कि वे सभी क्षेत्रों से संबंधित पंजीकृत श्रमिकों की लिस्ट दो दिन के भीतर उन्हें उपलब्ध करायें. ईंट-भट्ठों के पंजीकृत श्रमिकों का सत्यापन समय-समय पर कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना और श्रम कल्याण परिषद की योजनाओं की समीक्षा के दौरान निर्देशित किया कि पात्रों को इन योजनाओं से जल्द ही लाभान्वित कराया जाये. उन्होंने पंजीकृत श्रमिकों के भौतिक सत्यापन कराने और वाणिज्य कर विभाग से जानकारी का आदान-प्रदान करने के साथ ही मंडल में रजिस्टर्ड फर्म से टैक्स जमा कराये जाने की स्थिति की क्रास चेकिंग कराये जाने का भी निर्देश दिया.

अपात्रों को न मिले विभागीय योजनाओं का लाभ

आयुक्त ने श्रम विभाग की दी जा रही साइकिल, शादी अनुदान और आर्थिक सहायता के संबंध में मंडल के सभी जिलाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे इसकी रेंडम जांच कराते रहें, ताकि मानक और पात्रता के मुताबिक पात्र लोगों को ही योजनाओं का लाभ मिले. किसी भी दशा में अपात्र लाभार्थी लाभान्वित न होने पाये. उन्होंने स्टांप शुल्क जमा कराये जाने की भी रेंडम जांच कराये जाने के निर्देश दिये हैं. बैठक में संयुक्त विकास आयुक्त श्री वीरेंद्र प्रसाद पांडेय, उपश्रम आयुक्त रचना केसरवानी सहित दूसरे अधिकारी भी उपस्थित रहे.

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.