गोण्डाः सीएम योगी (CM Yogi) ने बुधवार को वर्चुअली (virtually) जनपद गोण्डा के 9 थानों की बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया. सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कोतवाली नगर में फीता काटकर उद्घाटन किया.
बताया गया कि थाना कोतवाली नगर में 48 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष है. महिला थाना में 48 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष की व्यवस्था हुई है.
थाना कौड़िया में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष है. थाना कटराबाजार में 32 कर्मियों के लिए और थाना नवाबगंज में 32 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष की सुविधा रहेगी. इसी तरह थाना वजीरगंज में 32 कर्मियों व थाना उमरीबेगमगंज में 16 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष की व्यवस्था की गई है. थाना मनकापुर और थाना इटियाथोक में 16-16 कर्मियों के लिए बैरक व विवेचना कक्ष का लोकार्पण किया गया. सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह ने कोतवाली नगर में फीता काटकर उद्घाटन किया. इस कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार व एसपी आकाश तोमर आदि मौजूद रहे.
वहीं, सीएम योगी ने वर्चुअली बरेली पुलिस लाइन की बहुमंजिला बैरक, प्रशासनिक भवन व क्राइम ब्रांच भवन का लोकार्पण किया. आठ बैरकों की क्षमता 200 पुलिसकर्मियों की है. कार्यक्रम के दौरान भाजपा विधायक राघवेन्द्र शर्मा, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनिरुद्ध पंकज व अन्य अधिकारी मौजूद थे.
सीएम योगी ने वर्चुअली बागपत के कस्बा अमीनगर सराय में ढाई करोड़ की लागत से एक रिपोर्टिंग चौकी और आवासीय भवन का उद्घाटन किया. रिपोर्टिंग चौकी और परिसर में दो मंजिला बिल्डिंग बनाई गई है. इसमे 11 आवासीय फ्लैट पुलिसकर्मियों के परिवारों के लिए बनाए गए हैं. कार्यक्रम में डीएम, एसपी व अन्य पुलिसकर्मियों का नगर पंचायत चेयरमैन ने सम्मान किया.
सीएम ने आगरा के 18 थानों को 23 करोड़ 50 लाख की लागत से बने नवनिर्मित आवास और हॉल सौंपे. उन्होंने बुधवार को इनका वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान कई जनप्रतिनिधि और आगरा पुलिस के आलाअधिकारी मौके पर मौजूद रहे.
वहीं, सीएम योगी ने बहराइच के रिसिया में किराए के भवन में चल रहे थाने को नया भवन सौंपा. सीएम ने इसका वर्चुअली उद्घाटन किया. इस दौरान एमएलसी प्रज्ञा त्रिपाठी, विधायक रामनिवास वर्मा, एसएसपी कुवंर ज्ञान्नजय सिंह, सीओ पयागपुर राजीव सिसोदिया, थाना प्रभारी इंद्रजीत यादव, एसआई दीपक सिंह आदि मौजूद थे.
ये भी पढ़ेंः ज्ञानवापी श्रृंगार गौरी मामले में मुस्लिम पक्ष की बहस पूरी
ये भी पढ़ेंः अलीगढ़ में नीलकंठेश्वर मंदिर निर्माण को लेकर बवाल, आप नेता के पहुंचने पर हो गई मारपीट