गोंडा: जिले में गौरा विधानसभा क्षेत्र के रसूलखानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया. सीएम योगी ने मंच से जिले की सातों विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए वोट करने की अपील की. उन्होंने कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं था. न बेटी, न किसान और न ही व्यापारी सुरक्षित थे. हर पर्व और त्यौहार में दंगे होते थे. 2017 के बाद प्रदेश में कोई दंगा नहीं हुआ. ये बदला हुआ उत्तर प्रदेश है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि किसानों की खुशहाली के लिए डबल इंजन की सरकार ने कई काम किए हैं. उन्होंने लोगों से पूंछा की कोई समस्या है क्या? डबल इंजन की सरकार ने डबल डोज राशन दिया. उन्होंने कहा कि सपा सरकार में आतंकियों के मुकदमे वापस ले लिए जाते थे. भाजपा सरकार ने एंटी रोमियो स्कवॉयड बनाया.
सीएम योगी ने कहा कि हमने संकल्प किया था की गोमाता को कटने नहीं देंगे, संकल्प पूरा हुआ. हमने गो माता को कटने नहीं दिया. हमने कहा था राम लला हम लायेंगे, मंदिर वहीं बनायेंगे. अब मंदिर बन रहा है. सपा के लोग गोली चलाते थे और हमने मंदिर बनवाया. ये लोग बहुरुपिया ब्रांड है.
इसे भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की वोट करने की अपील, कहा- उत्थान के लिए करें मतदान
उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार के कई अवसर है. सीएम योगी ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी के बयान को याद दिलाते हुए कहा कि वह कहते हैं कि यूपी वालों को हम पंजाब नहीं आने देंगे. हम कहते हैं कि हम युवाओं को यूपी में ही रोजगार देंगे तब कोई पंजाब जायेगा ही नहीं. जो राशन खा जाते थे, उनके लिए बुलडोजर बनाया. हमारा बुलडोजर चुन-चुन कर लोगों को निशाना बनाता है. जहां बुलडोजर पहुंचा, वहां नोटों की गड्डी मिली है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप