गोंडाः कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है. वहीं इस बीच कुछ ऐसे दुकानादार हैं जो लॉकडाउन का फायदा उठाकर ओवर रेटिंग और घटतौली कर जनता को चूना लगा रहे हैं. शनिवार को डीएम के निर्देश पर रानी बाजार में बड़ी कार्रवाई की गई, जिससे पूरे बाजार में हड़कंप मच गया.
दो दुकानदारों पर 10-10 हजार का चालान
रानी बाजार के मक्कू किराना और बंटी किराना पर घटतौली पकड़ी जाने पर 10-10 हजार रुपये का चालान काटा गया और दोनों दुकानदारों का इलेक्ट्रॉनिक कांटा भी जब्त कर लिया गया.
सिटी मजिस्ट्रेट के इस एक्शन से रानी बाजार और आसपास के क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया. वहीं जनसामान्य को उचित मूल्यों पर आवश्यक वस्तुएं मिलने से जनता खुश दिखी.
ओवरब्रिज के पास हुई कार्रवाई
जिलाधिकारी को रानी बाजार के कुछ दुकानदारों द्वारा घटतौली और ओवररेटिंग की शिकायत कई दिनों से मिल रही थी. जिस पर सिटी मजिस्ट्रेट वंदना त्रिवेदी ने रानी बाजार ओवरब्रिज के समीप छापेमारी कर दो दुकानदारों का चालान किया.
लोगों की शिकायत थी कि यहां के कई दुकानदार घटतौली कर रहे हैं और विरोध करने पर अभ्रदता करने लगते हैं. मामला जिलाधिकारी के संज्ञान में आने पर डीएम के निर्देश पर सिटी मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई की.