गोंडा: जिले में शुक्रवार को सूबे के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद जिले के अपने एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे और उन्होंने मत्स्य विभाग की योजनाओं की समीक्षा की. मीडिया से बात करते हुए मंत्री संजय निषाद ने कहा को देश के सर्वोच्च पदों पर आसीन लोगों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कानून लाने की मांग की.
वहीं, देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ सदन या सदन के बाहर अभद्र टिप्पणी करना निंदनीय है. कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और कांग्रेस की निंदा करते हुए मत्स्य विभाग के मंत्री संजय निषाद ने कहा कि यह कृत्य निंदनीय है और देश के प्रथम नागरिक के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. वहीं, मंत्री ने अखिलेश और ओमप्रकाश राजभर पर टिप्पणी करते हुए कहा की यह लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. कोई उत्तर प्रदेश में 6 मुख्यमंत्री बना रहा था, तो कोई 6-6 महीने का मुख्यमंत्री बना रहा था.
2014 से लेकर अब तक के सारे चुनाव हारने के बाद अभी भी यह लोग सपने देख रहे हैं. वहीं, मंत्री ने यह भी कहा कि मुलायम सिंह यादव के बाद समाजवादी पार्टी में समाजवाद नहीं बचा अब असली समाजवाद भारतीय जनता पार्टी में है और भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी वर्गों को साथ लेकर चलती है.
मंत्री ने अपनी पूजा और आरती किए जाने के सवाल पर कहा कि यह कार्यकर्ताओं की भावना है और उनकी भावना का सम्मान करता हूं. इस बात का जवाब वहीं, लोग देंगे कि वह मेरी पूजा क्यों करते हैं. मंत्री संजय निषाद बहराइच से गोंडा पहुंचे तो सर्किट हाउस में मत्स्य विभाग के अफसरों से बैठक कर प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना को लेकर जरूरी निर्देश दिए और मत्स्य विभाग द्वारा चलाई जा रही.
इसे भी पढ़ेंः भाजपा के इतिहास में प्रदेश अध्यक्ष का इस्तीफा देना केवल सजा, स्वतंत्र देव सिंह के भविष्य पर उठ रहे सवाल
कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता लाने के निर्देश दिए. उसके बाद जिला पंचायत सभागार में संजय निषाद ने जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता की और मत्स्य विभाग से संबंधित योजनाओं को लेकर लोगों को जागरूक किया. मंत्री ने निषाद समाज के लोगों से कहा कि 70 सालों में पहली बार भारतीय जनता पार्टी ने मछुआरा समाज के लिए काम किया है और उनकी उन्नति के लिए लगातार प्रयास कर रही है. शिक्षा के क्षेत्र में स्वास्थ्य के क्षेत्र में या फिर युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है और सभी को इसका लाभ लेना चाहिए.
मंत्री संजय निषाद ने बताया कि प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के लाभ लेने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई थी, किन्तु व्यापक प्रचार प्रसार न होने के चलते सही ग्रामीणों क्षेत्रो में जानकारी प्राप्त हुई है, जिसको लेकर मत्स्य विभाग के प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर 15 दिन योजनाओं के लाभ के लिए बढ़ाने का निर्देश दिया है.
16 हजार लोगों को प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के अंतर्गत 250 करोड़ रुपये का अनुदान देकर लाभांवित किया जाएगा. माननीय प्रधानमंत्री और माननीय मुख्यमंत्री की मंशानुसार महिला उत्थान और SC/ ST वर्ग को 60 फीसदी अनुदान दिया जाएगा और सामान्य वर्ग को 40 फीसदी अनुदान देकर लाभांवित किया जाएगा.
मंत्री ने प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना का लाभ केवल धनी वर्ग के लिए नहीं है, किन्तु इसके विपरीत गांव के गरीब के लिए योजनाए बनाई गई और लाभ देने के लिए गरीब मछुआ परिवार के लिए निशुल्क मछुआ बीमा योजना लागू की गई है. वहीं, मंत्री ने बताया कि मछुआ आरक्षण के मुद्दे को लेकर निषाद पार्टी अस्तित्व में आई थी और अपने मुद्दे को लेकर आज भी अडिग है. आरक्षण के मुद्दे पर सकारात्मक चर्चा हो रही है पूर्व की सरकारों ने आरक्षण के मुद्दे पर केवल राजनीति की है और आरक्षण को उलझा कर जटिल बना दिया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप