गोंडा: अयोध्या 14 कोसी परिक्रमा के लिए जा रहे पैदल श्रद्धालुओं की पीड़ा देख एक बार फिर प्रशासन पर बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह भड़क गए. जहां उन्होंंने प्रशासन से 10 किमी पहले से बैरिकेडिंग हटाने की अपील की. इस दौरान सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने परेशान श्रद्धालुओं से बात कर उनकी समस्या जानी. साथ ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो डाल प्रशासन से बैरिकेडिंग खोलने की अपील की.
सांसद बृजभूषण सिंह का कहना है सीएम के श्रद्धालुओं किसी भी परेशानी न होने के निर्देश के बावजूद जिला प्रशासन 12 किमी पहले ही बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं की गाड़ियों को रोक रहा है, जिसके चलते श्रद्धालुओं को 10-12 किमी पैदल चलकर अयोध्या सीमा में प्रवेश करना पड़ रहा है.
इसे भी पढे़ं- राज ठाकरे को माफी मांग कर अयोध्या आना चाहिएः सांसद बृजभूषण सिंह