गोण्डाः जिले में एक उद्घाटन कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह (Swatantra Dev Singh) ने कहा कि एआईएमआईएम (AIMIM) अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) जिन्ना (jinnah) के रास्ते पर जाना चाहते हैं. इस वजह से ही अखिलेश यादव ने जिन्ना की तुलना सरदार पटेल से की. उन्होंने कहा कि सपा के राज में दलितों और पिछड़ों का अपमान हुआ है. इस मौके पर उन्होंने जिले की चुनावी तैयारियों की समीक्षा भी की.
उन्होंने कहा कि बिना भ्रष्टाचार के अखिलेश सरकार में नियुक्ति नहीं हुई. हिंदुस्तान के मुसलमान और हिंदू अब उत्तर प्रदेश में विकास चाहते हैं. अब कोई अखिलेश के चक्कर में नहीं फंसेगा. इन लोगों ने बहुत शोषण किया है.
कहा, कि बीजेपी के 4.5 वर्ष के शासन में जनता ने काफी सुकून महसूस किया है. पिछली सरकारों में तो रोज बम गिरते थे. आज बड़े-बड़े गुंडे-माफिया जेल में हैं. वे बाहर ही नहीं निकलना चाहते हैं. आज उत्तर प्रदेश में शांति है.
ये भी पढ़ेंः कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह और बसपा की विधायक वंदना भाजपा में शामिल
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह कहा कि बीजेपी को उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए 350 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य मिला है. उन्होंने वादा किया कि दोबारा बीजेपी की सरकार बनने के बाद जो गरीब और वंचित हैं, उनको पक्के मकान, शौचालय, आयुष्मान कार्ड आदि बनवाए जाएंगे.सभी को मूलभूत सुविधाओं से लाभांवित किया जाएगा.
उन्होंने राम मंदिर मामले में विपक्ष पर जुबानी हमला करते हुए कहा कि सभी राजनैतिक दल अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के खिलाफ थे. आज सभी राम मंदिर में मत्था टेक रहे हैं, जो लोग हिन्दू कहने और टीका लगवाने से शरमाते थे, वे आज दर्शन और पूजन कर रहे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप