बृजभूषण सिंह का इंडिया गठबंधन पर बयान गोंडा: जिले में रविवार को भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पहुंचे. वह शहीदे आजम भगत सिंह मैदान में आयोजित शक्ति वंदन कार्यक्रम में शामिल हुए. भाजपा सांसद ने इस अद्भुत कार्यक्रम के लिए जिला प्रशासन को बधाई दी. कहा, कि पूरे प्रदेश में या यूं कह लें की पूरे देश में इतना बड़ा कार्यक्रम आयोजित नहीं हुआ है. 11000 कन्याओं का एक साथ पूजन कर नवरात्रि के महाअष्टमी पर पूरे देश को बड़ा संदेश दिया गया है.
11000 कन्याओं का एक साथ पूजन INDIA गठबंधन भानमती का कुनबा: वहीं, पत्रकारों से बातचीत में बृजभूषण इंडिया गठबंधन पर बोले,"मैने तो पहले ही कहा था कि यह गठबंधन सिरे नहीं चढ़ेगा. INDIA गठबंधन देश को बचाने के लिए नहीं बल्कि अपना अस्तित्व बचाने के लिए बना है. इस गठबंधन में देश के सभी वंशवादी दल एकजुट हो गए हैं. यह गठबंधन भानुमती का कुनबा है और इसमें सभी दलों के अपने निजी हित हैं. देश में कोई आपातकाल जैसी स्थिति नहीं है, जो ऐसी स्थिति विपक्षी दल बना रहे हैं. वंशवादी दलों को नरेंद्र मोदी से डर लग रहा है कि अगर नरेंद्र मोदी देश में रहे, तो इन वंशवादी दलों का अस्तित्व समाप्त हो जाएगा. शक्ति वंदन कार्यक्रम में सांसद बृजभूषण सिंह इराइल- हमास युद्ध का असर पूरी दुनिया पर: सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने इसराइल और हमास के बीच हो रहे युद्ध को लेकर कहा कि दुनिया में कहीं भी कोई घटना होती है, तो इसका कंपन हर जगह होता है. गाजा और इजराइल का युद्ध का असर भारत पर भी पड़ेगा. दुनिया दो हिस्सों में बट रही है. आज नवरात्रि के पावन पर्व पर हमारा कहना है कि जल्द ही दुनिया के अंदर शांति आए.