गोण्डा: जिले में जमीनी विवाद को लेकर हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में पुलिस को मिली सफलता. बुजुर्ग की हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सियाराम यादव, रामपाल यादव, महंते यादव नाम के तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरु करदी है.
क्यों की बुजुर्ग की हत्या
रविवार को परसपुर थाना क्षेत्र के डेहरास के न्योरा गांव में दो पक्षों में आबादी की जमीन को लेकर विवाद हुआ था. इस विवाद के चलते एक बुजुर्ग की पिटाई से मौत हो गई. बताया गया है कि एक पक्ष ने विवादित जमीन पर अपना सामान रखा हुआ था तो दूसरे पक्ष के लोगों ने पहुंचकर सामान हटाना शुरू कर दिया. इसी बीच उसे रोकने पहुंचे 65 वर्षीय राम समोखन से उन लोगों का विवाद शुरू हो गया. कहासुनी के बीच विपक्षियों ने राम समोखन को बांस से मारा जिससे बुजुर्ग व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
बुजुर्ग के परिजनों ने इसके खिलाफ केस दर्ज करा जिसके बाद पुलिस केस की कार्रवाई में जुट गई. आरोपियों की गिरफ्तारी के दौरान उनके पास से एक बांस भी बरामद किया जिससे उन्होंने बुजुर्ग व्यक्ति पर वार किया था.