ETV Bharat / state

किसानों से ध्यान भटकाने को शुरू किया समर्पण निधि अभियानः अखिलेश - किसानों, नौजवानों के सवालों से बचने के लिए भाजपा सरकार तांडव करा रही

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर किसान मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है. वहीं किसानों, नौजवानों के सवालों से बचने के लिए भाजपा सरकार तांडव करा रही है.

गोण्डा में पत्रकारों से बात करते अखिलेश यादव.
गोण्डा में पत्रकारों से बात करते अखिलेश यादव.
author img

By

Published : Jan 19, 2021, 6:12 AM IST

Updated : Jan 19, 2021, 8:27 AM IST

गोण्डा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने एक दिवसीय दौरे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित किए जा रहे चंदे पर सवाल उठा दिए. कहा कि किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के इशारे पर समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है.

एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव.
एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे. यहां पर सपा नेताओं और कार्ययकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह नवाबगंज के बल्लीपुर में पूर्वमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर किसान मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है. अयोध्या जाने के सवाल पर बोले कि राम सबके हैं, हम वैदिक धर्म को मानने वाले लोग हैं. पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.

वैक्सिन के सवाल पर अखिलेश यादव का यूटर्न

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वैक्सीन के सवाल पर कहा कि हमें डाक्टरों पर भरोसा है, लेकिन यूपी सरकार पर नहीं है. भाजपा को बहुत जल्दी है तो पहले उनके सब लोग टीका लगवा लें. एक साल बाद हम समाजवादी लोग सबको फ्री में ये टीका लगवाएंगे. कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियों पर कहा कि सरकार बताए कि गरीबों को कब तक फ्री वैक्सीन लगेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान बधाई के पात्र हैं. किसानों को MSP का लाभ मिलेगा या नहीं, ये देश के सामने बड़ा सवाल है. समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में है. केंद्र सरकार 26 जनवरी से पहले किसानों मांग को मान ले, जिससे किसान अपने घर चले जाएं.

सवालों से बचने को भाजपा करा रही तांडव

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों, नौजवानों के सवालों से बचने के लिए भाजपा सरकार तांडव करा रही है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले कि चुनाव में छोटे दलों से परहेज नहीं है, लेकिन सपा किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. चाचा शिवपाल के सवाल पर कहा कि कुछ बीच का रास्ता निकाला जाएगा इसलिए छोटे दल से सपा समर्थन लेगी. अखिलेश यादव ने सपा नेताओं पर सरकार की कार्रवाई पर कहा कि उन्हें दुख है कि यूपी सरकार पोलिटिकल लोगों को लगातार परेशान कर रही है. सपा नेता आज़म खान और आरिफ अनवर हासमी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर कहा कि सरकार साजिश के तहत सपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. योगी सरकार आजम खान को इसलिए परेशान कर रही है. क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी. साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बहुत बढ़िया काम कर रही है. सपा चाहती है कि वहां दुबारा ममता की सरकार बने.


योगी सरकार ने पुलिस के रेट बढ़ा दिए
अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी पुलिस इतनी बढ़िया काम कर रही थी. योगी सरकार ने उनको को बेईमान बना दिया. 100 नंबर की पुलिस को बढ़िया गाड़ियां दी थीं. उसका नाम बदलने पर कहा कि यूपी सरकार ने डायल 112 करके यूपी में पुलिस के रेट बढ़ा दिए हैं. केशव प्रसाद मौर्या ने एक बार पर्ची गलत छपवाई थी तो उनके खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है.

गोण्डा: सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने अपने एक दिवसीय दौरे में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए एकत्रित किए जा रहे चंदे पर सवाल उठा दिए. कहा कि किसानों के मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए भाजपा के इशारे पर समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है.

एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव.
एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे अखिलेश यादव.
एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे

पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव सोमवार को एक दिवसीयय दौरे पर गोण्डा पहुंचे. यहां पर सपा नेताओं और कार्ययकर्ताओं ने उनका स्वागत किया. इसके बाद वह नवाबगंज के बल्लीपुर में पूर्वमंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह के आवास पर पहुंचे. यहां पर अखिलेश यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए विहिप द्वारा चलाए जा रहे समर्पण निधि अभियान पर सवाल उठा दिया. उन्होंने कहा कि भाजपा के इशारे पर किसान मुद्दे से ध्यान भटकाने के लिए समर्पण निधि अभियान चलाया जा रहा है. अयोध्या जाने के सवाल पर बोले कि राम सबके हैं, हम वैदिक धर्म को मानने वाले लोग हैं. पूरे परिवार के साथ रामलला के दर्शन करेंगे.

वैक्सिन के सवाल पर अखिलेश यादव का यूटर्न

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने वैक्सीन के सवाल पर कहा कि हमें डाक्टरों पर भरोसा है, लेकिन यूपी सरकार पर नहीं है. भाजपा को बहुत जल्दी है तो पहले उनके सब लोग टीका लगवा लें. एक साल बाद हम समाजवादी लोग सबको फ्री में ये टीका लगवाएंगे. कोरोना वैक्सिनेशन की तैयारियों पर कहा कि सरकार बताए कि गरीबों को कब तक फ्री वैक्सीन लगेगी. अखिलेश यादव ने कहा कि कृषि कानून के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसान बधाई के पात्र हैं. किसानों को MSP का लाभ मिलेगा या नहीं, ये देश के सामने बड़ा सवाल है. समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन के समर्थन में है. केंद्र सरकार 26 जनवरी से पहले किसानों मांग को मान ले, जिससे किसान अपने घर चले जाएं.

सवालों से बचने को भाजपा करा रही तांडव

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों, नौजवानों के सवालों से बचने के लिए भाजपा सरकार तांडव करा रही है. विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर बोले कि चुनाव में छोटे दलों से परहेज नहीं है, लेकिन सपा किसी बड़े दल से गठबंधन नहीं करेगी. चाचा शिवपाल के सवाल पर कहा कि कुछ बीच का रास्ता निकाला जाएगा इसलिए छोटे दल से सपा समर्थन लेगी. अखिलेश यादव ने सपा नेताओं पर सरकार की कार्रवाई पर कहा कि उन्हें दुख है कि यूपी सरकार पोलिटिकल लोगों को लगातार परेशान कर रही है. सपा नेता आज़म खान और आरिफ अनवर हासमी के खिलाफ सरकार की कार्रवाई पर कहा कि सरकार साजिश के तहत सपा नेताओं पर कार्रवाई कर रही है. योगी सरकार आजम खान को इसलिए परेशान कर रही है. क्योंकि उन्होंने यूनिवर्सिटी बना दी. साथ ही कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री बहुत बढ़िया काम कर रही है. सपा चाहती है कि वहां दुबारा ममता की सरकार बने.


योगी सरकार ने पुलिस के रेट बढ़ा दिए
अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि हमारी पुलिस इतनी बढ़िया काम कर रही थी. योगी सरकार ने उनको को बेईमान बना दिया. 100 नंबर की पुलिस को बढ़िया गाड़ियां दी थीं. उसका नाम बदलने पर कहा कि यूपी सरकार ने डायल 112 करके यूपी में पुलिस के रेट बढ़ा दिए हैं. केशव प्रसाद मौर्या ने एक बार पर्ची गलत छपवाई थी तो उनके खिलाफ भी मुकदमा चल रहा है.

Last Updated : Jan 19, 2021, 8:27 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.